Naradsamvad

ट्रक की टक्कर से फंसी बाइक को 300 मी घसीट कर ले गया ट्रक युवक की दर्दनाक मौत

 

 

रिपोर्ट/सतीश कुमार बाराबंकी। थाना असंद्रा क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार की अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक ट्रक में फंस गया। चालक ने ट्रक नहीं रोक 300 मीटर तक युवक घसीट कर लेकर चला गया जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक भाग गया बाद में ट्रक दरियाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ा मिला ड्राइवर फरार है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षत बिक्षत शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।यह घटना असंद्रा थाना क्षेत्र के देवीगंज चौराहा की है सुबेहा थाना क्षेत्र के तेजी पुरवा गांव निवासी अकरम 30 वर्ष पुत्र ननकू गुरुवार सुबह-सिद्धौर सुबेहा मार्ग होकर थाना कोठी क्षेत्र इसरौली गांव अपनी पत्नी ईशा को विदा करने बाइक से जा रहा था देवीगंज चौराहे पर युवक पहुंचा था कि भिटरिया मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी टक्कर के दौरान बाइक और युवक ट्रक में फंस गए चालक ने ट्रक नहीं रोकी और 300 मीटर तक उसे घसीटता ले गया फिर बाइक ट्रक से अपने आप अलग गिर गई हादसे में युवक की मौत हो गई उसका शव क्षत बिक्षत हो गया था मांस टुकड़े सड़क पर बिखरे थे सूचना पर पहुंचे हल्का दरोगा राजकरण सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया उनके मुताबिक दरियाबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक को पकड़ा गया है मामले में जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा सूचना पर रोते बिलखते परिजन पहुंच गए हैं जिससे पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420603
Total Visitors
error: Content is protected !!