Naradsamvad

लैन गौशाला में बी डी ओअमित त्रिपाठी ने गौवंशों को खिलाया गुड और केला, गौशाला में कमियां मिलने पर अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

 

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल

रामनगर बाराबंकी।विकासखंड रामनगर के खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को करीब ग्यारह बजे मरौचा सिलौटा गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। खंड विकास अधिकारी के पहुंचते ही पूरी गौशाला में स्वच्छता अभियान चलाया गया।पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम ने गौशाला के बीमार जानवरों का इलाज किया, जो जानवर कमजोर थे उनको केयरटेकर की मदद से टीन शेड के अंदर ले जा कर इलाज किया गया। गौशाला की सफाई के लिए स्वच्छता अभियान में करीब 100 सफाई कर्मचारी लगे हुए थे जो झाड़ू से फावड़े से गोबर को हटाकर दूसरी जगह इकट्ठा कर रहे थे।गौशाला पहुंचते ही श्री त्रिपाठी ने ग्राम प्रधान को आड़े हाथों लिया और सख्त चेतावनी देते हुए बताया की गौशाला में किसी भी जानवर की भूख से मौत नहीं होनी चाहिए और किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए,वह चाहे भूसे ,हरे चारे की हो, चाहे शीतल पानी की हो कमी नहीं आनी चाहिए।आगे बढ़कर खंड विकास अधिकारी ने गौशाला के किनारे बनें पानी टैंक का निरीक्षण किया जिसको देखकर वह काफी नाराज हुए और तकनीकी सहायक को बताया पानी टैंक के नीचे पाइप डालकर गर्म पानी को निकाल कर ताजा पानी डलवाया जाए।पानी टैंक के पास इंटरलॉकिंग खड़ंजा लगाने का निर्देश दिया गया।गौशाला में तीन और टीन शेड का निर्माण ,गोबर डालने के लिए चार गड्ढे बनाने को कहा।श्री त्रिपाठी ने ग्राम प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक को शख्त हिदायत देते हुए बताया कि अगर कोई गोवंश गहरी बीमारी के चलते मर जाता है तो तत्काल उसके शव का निस्तारण सही समय पर होना चाहिए।गौशाला के अंदर बाउंड्री वाल के पास गंदा पानी का जल भराव था उसको पंपिंग सेट से बाहर निकाल जा रहा था गेट के बाहर दोनों तरफ झाड़ी झंखाड़ गंदगी देखकर ग्राम प्रधान पप्पू यादव को कड़ी फटकार लगाई। और तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए गए।उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुजीत सचान ने बताया गौशाला में टीन शेड का निर्माण और कराया जाए जिससे गाय सांड को अलग-अलग किया जा सके। बता दें इस गौशाला में 397 गौवंशों में से 320 जानवरों की टैगिंग की गई है। लंपी रोग से बचाव के लिए जानवरों के वैक्सीन लगाई जा रही है। 20 जानवरों का वंधीकरण (बधिया) किया गया है। इस अवसर पर पशुधन प्रसार अधिकारी विजय कुमार सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी हेतमापुर, सूरतगंज ,रामनगर डॉक्टर प्रमोद कुमार राजू वर्मा सचिव निखिल कनौजिया विजय कुमार दयानंद आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

लैन गौशाला में मिली कमियां अधिकारियों को बी डी ओ ने लगाई फटकार

खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ने सिलौटा गौशाला का निरीक्षण कर आनन फानन में लैन गौशाला पहुंचे वहां पर पहुंचकर उन्होंने जानवरों के पानी पीने के टैंक को चेक किया टैंक में नीचे पाइप लगाने के निर्देश दिए गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान ने खंड विकास अधिकारी से तकनीकी सहायक सरबजीत वर्मा की शिकायत की जिसको संज्ञान में लेते हुए खंड विकास अधिकारी ने कड़ी फटकार तकनीकी सहायक को लगाई। शिकायत यह थी की हरे भरे पेड़ तकनीकी सहायक की गलती से सूख गए।श्री त्रिपाठी का गुस्सा सातवें आसमान तक पहुंच गया उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए बताया गौशाला में लापरवाही बर्दाश्त के बाहर हो गई है। डीएम को आख्या भेजी जाएगी।आगे बढ़कर खंड विकास अधिकारी ने भूसा गोदाम चेक कर गौ वंशों को गुड और केला खिलाया।ग्राम प्रधान ने खंड विकास अधिकारी से और टीन शेड लगाने की मांग की।एक सेट पानी की टंकी एक केयर टेकर रूम बनाने को कहा जिसका खंड विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द से जल्द सभी मांगे पूरी करने के लिए कहा।बता दें इस गौशाला में 498 गौवंश है,जिसमें से 260 सांड और 238 गाय हैं।इस गौशाला में संख्या से अधिक गोवंश हैं।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

668846
Total Visitors
error: Content is protected !!