Naradsamvad

[post-views]

तहसीलदार प्राची त्रिपाठी ने सरयू नदी बाढ़ क्षेत्र के खुजझी गांव का किया निरीक्षण

 

रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर अंतर्गत सरयू नदी से बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायत खुजझी का तहसीलदार प्राची त्रिपाठी ने आज एस डी एम के निर्देशानुसार आज स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान सरयू नदी की बाद से पीड़ित लोगों से मिलकर तहसीलदार ने जानकारी ली।ग्राम खुजझी का प्राथमिक विद्यालय नदी की कटान से सरयू नदी में गिरकर समा गया।तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ पहुंचकर जायजा लिया और नए स्थल पर शेड डालकर बच्चों का शिक्षण कार्य प्रधानाध्यापक को निर्देशित कर बच्चो का पठन पाठन शुरू कराया गया। एस डी एम ने बताया संपूर्ण बाढ़ क्षेत्र में नदी की कटान से गृह कटने की कोई सूचना नहीं मिली है जलस्तर खतरे से नीचे होने के कारण कहीं भी खतरे की स्थिति नहीं है।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1608433
Total Visitors
error: Content is protected !!