Naradsamvad

पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्रा का रामनगर में पुलिसकर्मियों ने किया भव्य स्वागत

 

 
         

         रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर /बाराबंकी।रामनगर में तैनात रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्र के द्वारा कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स-2023 में कनाडा देश में पदक जीतकर देश एवं उत्तर प्रदेश का पुलिस विभाग का मान सम्मान रोशन किया भारत आने पर जगह जगह जटाशंकर मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया वही बाराबंकी जनपद के रामनगर थाने पर थाना प्रभारी सुरेश पांडे अपनी पूरी टीम के साथ उनका भव्य स्वागत किया। प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुरेश पांडे की अगुवाई में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश पांडेय उप निरीक्षक रनवीर सिंह सहित सभी पुलिसकर्मियों क्षेत्रीय लोगों ने सी ओ श्री मिश्र का माला पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी के सम्मान में थाने से भव्य स्वागत यात्रा जीप से निकाली गई।
वही उसके बाद जटाशंकर मिश्रा चौकी इंचार्ज महादेवा धर्मेंद्र शुक्ला रामनगर क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान के साथ देवों के देव महादेव लोधेश्वर भगवान का जलाभिषेक कर दर्शन किया और लोक कल्याण की कामना की चौकी इंचार्ज महादेवा ने उनका महादेवा चौकी पर भव्य स्वागत किया।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420691
Total Visitors
error: Content is protected !!