Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
In Lucknow, dowry-greedy husband gave triple talaq over the phone | लखनऊ में दहेज लोभी पति ने फोन पर दिया तीन-तलाक: दहेज की मांग न पूरी होने पर करता पिटाई, ससुर की बुरी नजर – Lucknow News *जहां ज्यादा बिजली चोरी, वहां आर्मर्ड केबल के साथ लगेंगे स्मार्ट मीटर- अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार* किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल! 🔸सुबेहा में चला सघन चेकिंग अभियान, पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को लगाई फटकार!
[post-views]

पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्रा का रामनगर में पुलिसकर्मियों ने किया भव्य स्वागत

 

 
         

         रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर /बाराबंकी।रामनगर में तैनात रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्र के द्वारा कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एण्ड फायर गेम्स-2023 में कनाडा देश में पदक जीतकर देश एवं उत्तर प्रदेश का पुलिस विभाग का मान सम्मान रोशन किया भारत आने पर जगह जगह जटाशंकर मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया वही बाराबंकी जनपद के रामनगर थाने पर थाना प्रभारी सुरेश पांडे अपनी पूरी टीम के साथ उनका भव्य स्वागत किया। प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुरेश पांडे की अगुवाई में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश पांडेय उप निरीक्षक रनवीर सिंह सहित सभी पुलिसकर्मियों क्षेत्रीय लोगों ने सी ओ श्री मिश्र का माला पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी के सम्मान में थाने से भव्य स्वागत यात्रा जीप से निकाली गई।
वही उसके बाद जटाशंकर मिश्रा चौकी इंचार्ज महादेवा धर्मेंद्र शुक्ला रामनगर क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान के साथ देवों के देव महादेव लोधेश्वर भगवान का जलाभिषेक कर दर्शन किया और लोक कल्याण की कामना की चौकी इंचार्ज महादेवा ने उनका महादेवा चौकी पर भव्य स्वागत किया।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2049297
Total Visitors
error: Content is protected !!