Naradsamvad

मिनी मैराथन का ब्लॉक प्रमुख ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

         

खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने मेरी माटी मेरा देश के तहत मिनी मैराथन का किया आयोजन

        रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। आजादी का अमृत महोत्सव,मेरी माटी मेरा देश, कार्यक्रम के परिपेक्ष में आज खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अपूर्वा कोचर की अगुवाई में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर से शुरू हुई है दौड़ प्रतियोगिता ब्लाक में जाकर समाप्त हो गई, भाजपा के जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश एवं रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मिनी मैराथन को रवाना किया। इस दौड़ प्रतियोगिता में यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर, भगवान देई पाटन शाह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कन्या जूनियर हाई स्कूल, जूनियर हाई स्कूल, आदि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मिनी मैराथन प्रतियोगिता में यूनियन इंटर कालेज के छात्रों ने बाजी मार ली । जिसमें प्रथम स्थान पर अंकुर यादव पुत्र बालक राम यादव निवासी बरियारपुर द्वितीय स्थान पर उसका भाई सूरज यादव पुत्र बालक राम यादव निवासी बरियारपुर तथा तीसरे स्थान पर अनूप सिंह पुत्र उमेश सिंह निवासी अकोहरा रहे। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश विशिष्ट अतीत ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी ने विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बोलते हुए ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि जो छात्र-छात्राएं सफल नहीं हुए हैं उन्हे निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि अगली बार और बेहतर तैयारी के साथ मैदान में उतरने की जरूरत है। इस मिनी मैराथन के आयोजन के मौके पर यूनियन इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह अध्यापक सुधाकर दीक्षित, मनोज मिश्रा बब्बू सचिव आशीष वर्मा कमलेश यादव अखिलेश दुबे तकनीकी सहायक बराती लाल सर्वजीत केसी वर्मा राजेंद्र प्रसाद अनूप जैन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

420590
Total Visitors
error: Content is protected !!