रिपोर्ट सतीश कुमार
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उधौली में तैनात हुए प्रभारी चिकित्सक
*रंग लाया आशीष सिंह का प्रयास, क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल*
उधौली,बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के विकासखंड मसौली अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधौली में विगत दिनों चिकित्सा प्रभारी के रूप में डॉ0 सुनील कुमार ने अपना कार्यभार ग्रहण किया।
चिकित्सा प्रभारी के नियुक्ति के बाद क्षेत्रवासियों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है। पिछले कई महीनों से खाली पड़े चिकित्सक प्रभारी का पद आमजनमानस के लिए काफी चिंताजनक स्थिति पैदा कर रहा था परंतु सामाजिक कार्यकर्ता, जरूरतमंद को रक्त मुहैया कराने वाले आशीष सिंह के लगातार प्रयास के बाद सफलता मिली और प्रभारी चिकित्सक की तैनाती की गई। डॉ सुनील कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। मरीजों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है, अस्पताल परिसर की बेहतर साफ – सफाई व्यवस्था के साथ – साथ मरीजों के सुगम इलाज हेतु व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।