Naradsamvad

लहड़रा मार्ग की पुलिया क्षतिग्रस्त बाढ़ के समय मार्ग पर चलना होगा जोखिम 

 

 

          रिपोर्ट/वॉइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर/बाराबंकी।तहसील रामनगर की ग्राम पंचायत लहड़रा जाने वाले मुख्य मार्ग के बाई तरफ पुलिया टूटी पड़ी हुई है अगल बगल पटरी के किनारे बड़े बड़े गड्ढे बने हुवे है जो मौत को दावत दे रहे है।लोक निर्माण विभाग के द्वारा जो कार्य कराया गया था उसको देखने से पता चल रहा है की क्या कार्य किया गया है।पुलिया के पास डामर मार्ग पूरी तरह जर्जर है। पुलिया टूटी पड़ी है जिसको अभी तक सही नही किया गया।डीएम अविनाश कुमार ने बैठक कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है की बाढ़ क्षेत्र के गांवों की सड़के तत्काल सही कराई जाए परंतु अधिकारी आंख मूंद कर सो रहे है। लहड़रा मार्ग जर्जर हो चुका है, जो भी कार्य किया गया है वह मानकों को दरकिनार करके किया गया है।अगर जल्द ही लहडरा मार्ग की पुलिया ऊंची करके सही नही की गई तो बड़ी अनहोनी हो सकती है।इस पुलिया के पास भारी जलभराव होता है जिसके चलते दाएं और बाएं किनारे की मिट्टी कट गई और बड़े-बड़े गड्ढे मौत को दावत दे रहे हैं। बीते वर्षों में 1 लोग की डूबकर इसी पुलिया के पास मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक इस पुलिया को सही नहीं किया गया है। गांव के कई लोगों ने बताया कि शरद अवस्थी जब विधायकी का चुनाव लड़ रहे थे तब वो हमारे गांव वोट मांगने आए थे और उन्होंने वादा किया था की जब हम जीतेंगे तो इसको ऊंचा करके पुल बना देंगे लेकिन यह कार्य नहीं किया गया।उक्त मार्ग काफी खराब हो गया है जिसके चलते ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भी जो कार्य कराया है वह वैसे ही छोड़ दिया है।अगर घाघरा नदी में बाढ़ आएगी तो मार्ग डूब जाएगा और बड़ी घटना घट सकती हैं, अगर समय रहते इस कार्य को नहीं किया गया तो पूरा मार्ग नदी की बाढ़ से बंद हो जाएगा जिससे गांव का आवागमन बंद हो जाएगा और आने जाने के लिए नाव ही ग्रामीणों का सहारा बनेगी।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

668846
Total Visitors
error: Content is protected !!