रिपोर्ट/वॉइस कृष्ण कुमार शुक्ल
रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर अंतर्गत कस्बा गणेशपुर के आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में भारी बारिश होने के चलते कमरे के अंदर बारिश का पानी पहुंच गया जिससे आयुर्वेदिक चिकित्सालय की तमाम दवाइयां खराब होने के कगार पर पहुंच गई है।दवाइयों का रखरखाव सही नहीं है मीडिया में कई बार खबरें भी प्रकाशित की गई हैं परंतु जिले के अधिकारियों ने अभी तक आयुर्वेदिक चिकित्सालय गणेशपुर का निरीक्षण तक नहीं किया है। आयुर्वेदिक चिकित्सालय में डॉक्टर कई वर्षों से नहीं तैनात हैं सिर्फ और सिर्फ फार्मासिस्ट राजेश श्रीवास्तव के द्वारा गणेशपुर आयुर्वेदिक चिकित्सालय चल रहा है। बता दे पूरा भवन जर्जर हो चुका है भवन नवीन कराए जाने योग्य है। काफी पुराना पंचायत घर हो गया है इसी में आयुर्वेदिक चिकित्सालय चल रहा है।
फार्मासिस्ट राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया बारिश जब होती है तो बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है पानी भवन के अंदर आ जाता है काफी मशक्कत करने के बाद बाहर निकालते हैं जिससे दवाइयों का रखरखाव सही नहीं है दूसरा भवन बनाया जाए जिससे दवाइयों का रखरखाव सही हो सके दवाइयां खराब हो रही हैं।