Saturday, May 11, 2024
HomeLatest Newsसांसद के साथ हजारों लोगों ने पुष्प वर्षा कर वंदे मातरम ट्रेन...

सांसद के साथ हजारों लोगों ने पुष्प वर्षा कर वंदे मातरम ट्रेन का स्वागत किया

 

 

 

 

रिपोर्ट/वाइस एडिटर के के शुक्ल नारद संवाद

बाराबंकी:लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ ने आज महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन धरा गोरखपुर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त वन्दे भारत एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर भूत भावन लोधेश्वर महादेव की भूमि बाराबंकी होकर शेषावतार लक्ष्मण जी की नगरी लखनऊ के लिए वंदे मातरम ट्रेन को रवाना किया।इस अवसर पर बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में गोरखपुर से आयी वन्दे भारत एक्सप्रेस का सांसद उपेन्द्र सिंह रावत व सम्मानित क्षेत्रवासियों,भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया।वन्दे भारत की इस रेल सेवा द्वारा क्षेत्र के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आर्थिक विकास को गति मिलने के साथ ही स्थानीय पर्यटन और उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।आपको बता दे लगभग 170 साल पहले मुंबई और ठाणे के बीच जब पहली ट्रेन चली, तब लोगों में जैसी खुशी देखी गई। कुछ वैसा ही उत्साह बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर से लखनऊ के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर नजर आया। चाहे बात अंदर बैठे यात्रियों की हो या फिर रुट के अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेन को देखने के लिये खड़े लोगों की, सभी के अंदर गजब की दीवानगी दिखी। हजारों लोग वंदे भारत की बस एक झलक देखने को बेताब थे। देश की पहली स्वदेशी सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से अयोध्या होते हुए बाराबंकी पहुंची। जहां बाराबंकी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, एम एल सी अंगद सिंह भाजपा नेता नवीन सिंह के साथ हजारों लोगों ने पुष्पवर्षा और भारत माता की जयकारों के साथ पूरी गर्मजोशी से वंदे भारत का स्वागत किया। इस दौरान बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर लोग वंदे भारत ट्रेन की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे। लोगों में देखने के लिए कौतूहल बनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दो मिनट के लिए बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर रुकी। इस दौरान ट्रेन में सवार स्कूली छात्र छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने गोरखपुर से लखनऊ की इस यात्रा का जमकर लुत्फ उठाया। बच्चों ने इस सफर को यादगार बताया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर भी काफी खुशी जाहिर की और कहा कि यह उनके लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। ट्रेन में सवार बाकी लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस को बदलते भारत की बदलती तस्वीर बताया। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। आपको बता दें कि गोरखपुर से लखनऊ के बीच वाया बस्ती अयोध्या रूट की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में हरी झंडी दिखाकर किया। जिसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से चलकर सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या, बाराबंकी रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए लखनऊ की ओर रवाना हुई। हालांकि अन्य दिनों में गोरखपुर से सुबह छह बज कर पांच मिनट पर चलने वाली इस ट्रेन का स्टॉपेज बाराबंकी में नहीं रहेगा। गोरखपुर के बाद यह ट्रेन केवल बस्ती, अयोध्या और लखनऊ रेलवे स्टेशनों पर ही रुकेगी।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े