Saturday, May 11, 2024
HomeLatest Newsनारी सशक्तिकरण के प्रति माहिला थाना अध्यक्ष आशा शुक्ला ने महिलाओं को...

नारी सशक्तिकरण के प्रति माहिला थाना अध्यक्ष आशा शुक्ला ने महिलाओं को किया जागरूक 

 

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट/ताहिर रिजवी

बाराबंकी। विकास खंड देवा क्षेत्र में श्री राम वन कुटीर हड़िया कोल आश्रम में महिला थानाध्यक्ष आशा शुक्ला व उनकी टीम ने चौपाल लगाकर महिलाओं को नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया। चौपाल में आशा शुक्ला ने नारी हिंसा हेतु वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090 नंबर की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपके द्वारा वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर पर काल की जाती है तो काल सेंटर पर महिला द्वारा ही काल रिसीव की जायेगी और आपका नाम व मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जायेगा। आप बेहिचक अपनी समस्या बता सकती हैं। इसी तरह इमरजेंसी एम्बुलेंस नम्बर 108, 102, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, घरेलू हिंसा हेतु डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए साइबर फ्राड के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है यदि कहीं भी आपको मेरी आवश्यकता पड़ती है तो मैं आपके लिए सदैव तत्पर हूं।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े