Naradsamvad

उत्तर प्रदेश में तीसरी बार खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है:अविनाश कुमार

 

रिपोर्ट:वाइस एडिटर के के शुक्ल स्वतंत्र पत्रकार
बाराबंकी। के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम, बाराबंकी में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जूडो खेल के प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम, बाराबंकी के लगभग 300 खिलाड़ी तथा विभिन्न स्कूलों / विद्यालयों/ महाविद्यालयों / युवक मंगल दल / नेहरू युवा केन्द्र के 300 खिलाड़ी भाग लिया। मशाल रैली को मुख्य विकास अधिकारी श्री मती एकता सिंह द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाने के उपरान्त के०डी० सिंह बाबू स्टेडियम, बाराबंकी के प्रांगण से प्रारम्भ होकर सतरिख नाका चौराहे पहुँचकर वहां से धनोखर चौराहा स्टेडियम के सामने से होकर पटेल चौराहा होते हुए जिलाधिकारी आवास तक गई। जहां पर जिलाधिकारी महोदय अविनाश कुमार द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर जनपद उन्नाव हेतु रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में तीसरी बार खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जा रहा है जोकि दिनाक 25 मई से 03 जून, 2023 तक उत्तर प्रदेश के 04 जनपदों कमशः वाराणसी. गोरखपुर, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर तथा नई दिल्ली में 21 खेलों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। दिनांक 25.05.2023 को माननीय प्रधानमंत्री उ0प्र0 में आयोजित खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने बताया कि वाराणसी में योगासन एवं कुश्ती, गोरखपुर में रोइंग, लखनऊ में तीरंदाजी जूडो, मलखम्म, बॉलीबॉल, फेसिंग, बैडमिन्टन, टेबुल टेनिस, रगबी, एथलेटिक्स, हॉकी, फुटबाल ( पुरुष/महिला), टेनिस द गौतमबुद्धनगर में तैराकी कबड्डी , बाक्सिंग, बास्केटबाल एवं वेटलिफ्टिंग तथा दिल्ली में शूटिंग आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में मशाल रैली आयोजित की जा रही है। जिसके क्रम में जनपद बाराबंकी में मशाल रैली आयोजित की गई । उन्होंने बताया कि दिनाक 22.05.2023 की रात्रि में प्रचार वाहन एवं वॉलेन्टियर्स पधारे थे, जिनका जनपद बाराबंकी की सीमा पर स्वागत कर उन्हें जनपद बाराबंकी में रात्रि में ठहराया गया।
इस अवसर पर सचिव जिला ओलंपिक संघ धीरेन्द्र कुमार वर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी नरेश चन्द्र यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री मती आरती वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी श्री मती ज्योति, जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक गण, छात्र छात्राओं , वॉलेन्टियर्स , खिलाड़ी आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

435446
Total Visitors
error: Content is protected !!