अनिल मिश्रा-नारद संवाद शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। एक भाजपा कार्यकर्ता का नाम और उसी की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर फर्जी वाटसप बनाया गया और फिर भाजपा के ही मंत्री के लिए अपशब्द लिखकर वाटसप चैट वायरल कर दी गई। जब कार्यकर्ता को इसकी जानकारी हुई तो तमाम अभद्र टिप्पणियों के स्क्रिन शाॅट ग्रूप से निकाले गए। पहले भाजपा कार्यकर्ता ने ऐसा करने वाले की खुद जानकारी जुटाने की कोशिश की पर जब पता नही चला तो पीड़ित भाजपा कार्यकर्ता ने थाने में तहरीर देकर छवि धूमिल करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौक कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी अभय सिंह भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता हैं। इस बार पार्षद चुनाव के लिए अभय लगातार तैयारियों में जुटने के साथ ही पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट भी मांग रहे हैं। इसी बीच अचानक उनके नाम और प्रोफाइल पिक्चर लगाकर तमाम वाटसएप ग्रूप से लेकर फेसबुक पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जाने लगीं। इतना ही नही अभय का नाम और प्रोफाइल पिक्चर लगाकर टिकट को लेकर एक मंत्री के लिए गाली-गलौज तक की जाने लगी। इसकी जानकारी होते ही पीड़ित अभय ने वाटसएप ग्रूप से लेकर फेसबुक पर की गई अभद्र टिप्पणियों के स्क्रिन शाॅट मंगाना शुरू कर दिए। पीड़ित अभय सिंह का आरोप है कि उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल किया जा रहा है। उनके नाम और प्रोफाइल पिक्चर लगाकर वरिष्ठ नेताओं के लिए अभद्र टिप्पणी करने वालों की पहले उन्होने खुद जानकारी जुटाने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नही चला तो इसके बाद चौक कोतवाली में ऐसा करने बालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। चौक कोतवाली के प्रभारी केबी सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।