Friday, March 29, 2024
HomeLatest Newsसमृद्ध जन कल्याण सामाजिक संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को...

समृद्ध जन कल्याण सामाजिक संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को सांसद ने प्रदान किए प्रमाण पत्र

 

      रिपोर्ट:सीनियर एंकर अश्वनी त्रिपाठी

बाराबंकी।समृद्ध जन कल्याण सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष अमित सिंह सूर्यवंशी के निर्देशानुसार नारी सशक्तिकरण के प्रयास को बढ़ावा देते हुए संस्थान के द्वारा सिलाई कढ़ाई बुनाई ब्यूटीपार्लर आदि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं/ बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरण करने हेतु समारोह का आयोजन गांधी भवन देवा रोड बाराबंकी में किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे उपेन्द्र रावत माननीय सांसद बाराबंकी ने महिलाओं/बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया साथ ही संस्थान में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर संस्थान द्वारा समाजहित में किए गए कार्यों की सराहना की व समाजहित में निरंतर कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व नगरपालिका चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने प्रशिक्षुओं को आशीर्वाद प्रदान करते हुए, संस्थान के प्रयासों की प्रशंशा की, संस्थान के अध्यक्ष जी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मंचासीन सभी पदाधिकारियों व कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के उद्देश्यों के बारे में बताया साथ ही संस्थान में निस्वार्थ भाव से समर्पित सभी सदस्यों के योगदान हेतु आभार व्यक्त किया, संस्थान संरक्षक भानु प्रताप सिंह ने संस्थान से प्रशिक्षित महिलाओ को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में संतोष सिंह, कौशल किशोर त्रिपाठी, सी.बी.सिंह,प्रदीप सिंह, अमित मिश्रा, सुषमा शर्मा, संस्थान सचिव दीपा सिंह,नगमा खान, हरजिंदर खत्री,प्रदीप श्रीवास्तव,सचिन त्रिपाठी,सुरेश त्रिपाठी, अनुपम वर्मा, मानवेंद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह, कोमल प्रताप सिंह, मो. तुफैल,कुसुमलता सोनी,शिल्पी सिंह, सरिता सिंह,रितेश मिश्रा,शाहीन अख्तर, बलराम सिंह लोग मौजूद रहे।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े