Naradsamvad

गांव के बाहर बाग में लटका मिला 25 वर्षीय युवक का शव

 

 

 

 

                  ब्यूरो रिपोर्ट ताहिर रिजवी
सतरिख बाराबंकी।कोतवाली सतरिख अन्तर्गत ग्राम पंचायत मौथरी में 25 वर्षीय युवक नीरज कुमार शर्मा पुत्र गुरु सहाय शर्मा निवासी मौथरी का शव खेत स्थित बाग में पेड़ से लटकता देख गांव में हड़कंप मच गया परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रात में खाना खाकर फ़सल की रखवाली करने के लिए बुधवार की रात खेत गया था बृहस्पतिवार को सुबह 7 बजे मृतक का पिता खेत गया तो देखा खेत के बगल बाग में आम के पेड़ पर बेटे का शव साड़ी के सहारे फंदे से झूल रहा है ये देख वो हक्का बक्का रह गया मृतक के पिता ने इस बात की जानकारी परिवार के अन्य लोगों को दी देखते देखते मौके पर गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गई परिजनों द्वारा घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली सतरिख पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमास्टर्म के लिए भेज दिया है।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

435621
Total Visitors
error: Content is protected !!