रिपोर्ट:निरंकार त्रिवेदी नारद संवाद
रामनगर बाराबंकी।रामनगर स्नातकोत्तर पीजी कॉलेज में स्काउट गाइड के शिविर में बी एड प्रशिक्षुक अध्यापकों का चतुर्थ दिवस में बिना बर्तन भोजन टेंट पुल का निर्माण किया गया। प्राचार्य प्रो.डॉ. कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने बिना बर्तन भोजन व टेंट का निरीक्षण किया और डॉक्टर सत्यदेव सिंह जिला कमिश्नर स्काउट गाइड ने बताया कि इस रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण से छात्राओं को हर परिस्थितियों में रहने की शीख मिलती हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. कृष्ण कुमार सिंह डॉ. अखिलेश पटेल डॉ. एच. के मिश्रा डॉ. ओम प्रकाश सिंह आदि सभी सम्मानित प्रोफेसर प्राध्यापक उपस्थित रहे।