Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
In Lucknow, dowry-greedy husband gave triple talaq over the phone | लखनऊ में दहेज लोभी पति ने फोन पर दिया तीन-तलाक: दहेज की मांग न पूरी होने पर करता पिटाई, ससुर की बुरी नजर – Lucknow News *जहां ज्यादा बिजली चोरी, वहां आर्मर्ड केबल के साथ लगेंगे स्मार्ट मीटर- अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार* किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल! 🔸सुबेहा में चला सघन चेकिंग अभियान, पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को लगाई फटकार!
[post-views]

हड़ियाकोल आश्रम पहुंच कर अरविन्द सिंह गोप ने जाना नेत्र रोगियों का हाल

 

ब्यूरो रिपोर्ट ताहिर रिजवी नारद संवाद बाराबंकी।मंगलवार को श्रीराम वन कुटीर आश्रम हढ़ियाकोल में चल रहे मानव सेवा के महाकुम्भ में नेत्र (मोतियाबिन्द) के सफल आपरेशन एशिया के प्रसिद्ध डाॅ0 जैकब प्रभाकर ने किए l आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि आज तक कुल 685 मरीजों की ओ0पी0डी0 डाक्टर जैकब प्रभाकर की टीम ने किया। जिनमें 06 जनवरी को चयनित 271 मरीजों के सफल आपरेशन कर उन्हें आज प्रातः विदा कर दिया गया है। सभी मरीजों की शुगर, ब्लक प्रेशर, लेन्स नम्बर की जांच हिन्द मेडिकल कालेज सफेदाबाद, सैफई मेडिकल कालेज इटावा के सेवाभावी डाक्टर कर रहे हैं। आज आश्रम में मरीजों का हाल-चाल जानने व डाक्टरों का उत्साहवर्द्धन करने के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री राष्ट्रीय सचिव अरबिन्द सिंह गोप पहुंचे। उन्होंने स्वामी रामज्ञानदास जी महाराज निःशुल्क ओ0पी0डी0 सेन्टर में स्थापित स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर रोगहरण श्रीहनुमान जी के मन्दिर में दर्शन कर मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि स्वामी रामदास जी व ज्ञानदास जी ने जिले में मानव सेवा का जो वृक्ष लगाया आज वह वटवृक्ष का रूप ले चुका है। उसकी छत्रछाया में हर वर्ष सभी जाति, धर्म के गरीब लोग स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं इसके लिए श्रीराम वन कुटीर ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जिला दृष्टिहीनता निवारण अधिकारी डा0 डी0के0 श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी टी0एन0 वर्मा, नेत्र परीक्षण अधिकारी डा0 अरविन्द कुमार ने पहुंचकर मोतियाबिन्द के हो रहे आपरेशनों का निरीक्षण किया व अपनी संतुष्टि जाहिर कर अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी। इस अवसर पर अस्पताल के प्रबन्धक शिव कुमार निगम, ट्रस्टी शंकर लाल सोमानी, अंकित गुप्ता, संजय यादव, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, असमत अली गुड्डू, नसीम कीर्ति आदि उपस्थित थे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2049311
Total Visitors
error: Content is protected !!