Saturday, April 27, 2024
HomeLatest Newsरामनगर पी जी कालेज में शिक्षक संघ के शपथ ग्रहण समारोह पर...

रामनगर पी जी कालेज में शिक्षक संघ के शपथ ग्रहण समारोह पर मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन

             एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद

रामनगर पीजी कॉलेज में अनुमोदित शिक्षक संघ का शपथ ग्रहण एवं मीडिया सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्र, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ बी बी सिंह, मुख्य नियंता प्रोफेसर डॉ सुनीत कुमार सिंह, समाजशास्त्र प्रोफेसर डॉ हेमंत सिंह प्रोफेसर डॉ के के सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के पावन चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। आए हुए अतिथियों को समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज सिंह एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संजय तिवारी ने माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह के रूप में भूत भावन श्री लोधेश्वर महादेव का चित्र देखकर सम्मानित किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों डॉ मनोज सिंह अध्यक्ष, डॉ सुनील कुमार जायसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमरजीत सिंह उपाध्यक्ष, डॉ राम कुमार सिंह महामंत्री, गरिमा श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, ओम कुमार विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, डॉ के पी सिंह जिला प्रतिनिधि, डॉ संजय तिवारी मीडिया प्रभारी, डॉ सरोज कुमारी, को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ दिलाकर स्वागत सम्मान किया गया। शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री प्रोफेसर डॉ हेमंत सिंह ने कहा कि शिक्षक संघ कि किसी संघ से शिक्षक जुड़ा हो शिक्षक शिक्षक होता है। आज समारोह में आने पर लगता है हम अपने घर में आ गए। पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर बी बी सिंह ने कहा कि इस महाविद्यालय में शिक्षण कार्य करने के बाद इतना प्यार क्षेत्र से मुझे मिला मैं यहां का निवासी हो गया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने आए हुए मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन के पदाधिकारियों एवं मीडिया बंधुओं की भूरि- भूरि प्रशंसा की। अनुमोदित शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यह संगठन महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए बनाया गया है। संगठन का प्रत्येक सदस्य तन मन से हर समय महाविद्यालय की सेवा के लिए तत्पर रहेगा। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने कहा कि महाविद्यालय के द्वारा मीडिया प्रभारी मुझे बनाया गया है मैं अपने पद का सत्य निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा। इस मौके पर प्रोफेसर डॉ ऋषिकेश मिश्रा, डॉ अखिलेश पटेल, विश्वेश कुमार मिश्र, ,रानी सैनी, डॉ पंकज जायसवाल, रानी सैनी, अरविंद कुमार यादव, देवेंद्र गुप्ता, अवधेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, राजेश यादव, पप्पू यादव, उमेश नाग, ममता, रूबी, राधा, मनीष , राम फेर यादव, प्रवेश यादव, निखिल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राम कुमार सिंह ने किया। 

पत्रकार समाज की तीसरी आंख चौथा स्तंभ है- कौशलेंद्र विक्रम मिश्र

पत्रकार समाज की तीसरी आंख और चौथा स्तंभ है जो समय-समय पर समाज को दिशा निर्देश अपनी लेकिन के द्वारा देते रहते हैं उक्त बातें रामनगर पीजी कॉलेज में मीडिया सम्मान समारोह के आयोजन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर कौशल इन विक्रम मिश्र ने कही। महाविद्यालय के प्राचार्य हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विश्वेश कुमार मिश्र ने वरिष्ठ पत्रकार चंद्र प्रकाश चौरसिया, रामशंकर वर्मा, संत कुमार उपाध्याय, पंकज चतुर्वेदी, ललित कुमार पांडे,निरंकार त्रिवेदी,अनूप कुमार पांडे, डॉ संजय तिवार, मुकेश शुक्ला, ज्ञानेंद्र वर्मा, विशाल अवस्थी, केके शुक्ला, विवेक शुक्ला, नीरज शुक्ला, हरिओम अवस्थी, मोहम्मद तौफीक, का माल्यार्पण कर अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह के रूप में डायरी एवं लेखनी देकर जोरदार स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी ।

अन्य खबरे

यह भी पढ़े