Naradsamvad

[post-views]

फतेहगढ़ में कलश यात्रा के साथ श्री महाशिव पुराण कथा का भव्य शुभारंभ

फर्रुखाबाद – फतेहगढ़ में एक दिव्य वातावरण के बीच श्री महाशिव पुराण कथा का भव्य शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। यह भक्ति यात्रा भोलेपुर स्थित शिव मंदिर एच श्रीवास्तव जी के निवास के सामने से प्रारंभ होकर श्रद्धा और उत्साह के साथ JNV रोड स्थित गामा देवी मंदिर में सम्पन्न हुई।

इस आयोजन का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय हिन्दू रक्षा मंच के अध्यक्ष विवेकानंद एवं संस्थापक सचिव बबिता पाठक ने किया। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं युवाओं व श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे वातावरण में हर हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे और क्षेत्र में भक्ति का अनुपम दृश्य देखने को मिला।

यह सप्ताहव्यापी श्री महाशिव पुराण कथा 24 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 जुलाई को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ सम्पन्न होगी। कथा का दिव्य प्रवचन परम श्रद्धेय आचार्य प्रीतम शरण जी महाराज (उज्जैन) द्वारा किया जाएगा। भक्तों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए क्षेत्र में शांति सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की।

इस भव्य शोभा यात्रा में विमलेश त्रिपाठी (अध्यक्ष), रमेश चंद्र पाठक (संचालक), आदित्य त्रिपाठी (समाजसेवी), शांतिप्रिय त्रिपाठी (विधिक सलाहकार), रामदास दुबे, रामप्रवेश मिश्रा, देवेश बाजपेई, शैलेश अवस्थी, आशीष तिवारी, मुन्ना लाल पांडेय, अनिल कुमार दुबे, डॉ. मोनिका तिवारी, डॉ. प्रभात अवस्थी, डॉ. रमाकांत अवस्थी, सुरेश सिंह, अशोक श्रीवास्तव, कविता अवस्थी, ममता राठौर अवस्थी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

169972
Total Visitors
error: Content is protected !!