आर्यावर्त ग्रामीण बैंक रामनगर मैनेजर पर घूस मांगने का लगा आरोप रामनगर (बाराबंकी)।समूह के खातों में सरकार द्वारा भेजी गई धनराशि ट्रांसफर कराने के नाम पर बैंक मैनेजर द्वारा सुविधा शुल्क मांगने का गंभीर आरोप सामने आया है। नाचना गांव की भारत माता ग्राम संगठन की अध्यक्ष लीलावती ने आधा दर्जन महिलाओं के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा।शिकायत में लीलावती ने बताया कि उनके आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के खाते में सरकार द्वारा भेजी गई तीन लाख रुपये की धनराशि समूहों के खातों में स्थानांतरित की जानी थी। बुधवार को जब वह अन्य महिलाओं के साथ बैंक पहुंचीं, तो मैनेजर ने उनके पति के नाम पर कर्ज होने का हवाला देते हुए ट्रांसफर के एवज में दस हजार रुपये की मांग की। जबकि पूर्व में बिना किसी अड़चन के धनराशि ट्रांसफर की जाती रही है।वहीं, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के मैनेजर सरवन कुमार ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।