अमरनाथ यात्रा को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस साल यात्रा की शुरूआत तीन जुलाई को हो रही है, जो नौ अगस्त तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन आरंभ हो गया है। मंगलवार को रजिस्ट्रेशन की शुरूआत होते ही सैकड़ों की संख्या में श्
.

बैंक के बाहर यात्रियों की भीड़।
125 का हुआ रजिस्ट्रेशन
भीड़ इतनी हो गई थी कि बैंक के गेट बंद करने पड़े और पुलिस भी बुलानी पड़ी। पहले दिन 125 यात्रियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र मिला। अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। 38 दिन की यह तीर्थयात्रा 3 जुलाई को शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी।

पुलिस ने संभाला मोर्चा।
अब जाने क्या है नियम
मुख्य प्रबंधक जे एंड के बैंक मो. यासीन डार ने बताया कि 10 बजे से रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो रहा है। पहले दिन श्रद्धालु कितनी भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं को ठीक कराया गया है। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की एडवाईजरी के अनुसार बोर्ड के अनुसार 13 वर्ष से कम और 75 वर्ष से अधिक आयु के लोग साथ ही छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिलाओं को तीर्थयात्रा पर जाने की मनाही है।

