Naradsamvad

[post-views]

दबंगों के आतंक से परेशान हुआ ब्लॉक प्रिंटर कारीगर का परिवार , एसपी से की शिकायत

फर्रुखाबाद – सदर कोतवाली क्षेत्र के अंगूरीबाग में ब्लॉक प्रिंटर कारीगर और उसका परिवार दबंगों के आतंक के कारण डर के साये में जीने को मजबूर है | पीड़ित की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है

14 मार्च को मोहल्ला अंगूरीबाग में पवन का भतीजा अनुज परचूनी की दुकान पर दुकानदारी कर रहा था उसी वक़्त जटवारा जदीद निवासी अमन , अक्षय , बाबू , श्यामू व राजेश अपने साथियों के साथ शराब के नशे में दुकान पर आये और अनुज से सौदा मांगी | अनुज ने सौदा देने के बाद दबंगों से सौदा के 170 रूपए मांगे पैसे मांगते ही दबंग आग बबूला हो गये और गाली गलौज करने लगे | शोरशराबा सुनकर अनुज के चाचा पवन ने जब दुकान पर आकर गाली देने से मना किया तो दबंगों ने पवन को जमीन पर गिराकर लाठी डंडों व् लात घूंसो से जमकर पीटा | मारपीट के बाद पवन घायल हो गया जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस से की | पुलिस से शिकायत करने के बाद दबंग उससे रंजिश मानने लगे | बीत दिन पवन जब दावत खाने गया था दबंगों ने पवन के घर पर आकर उसकी पत्नी से जमकर गालीगलौज किया और पवन को गोली मारने की धमकी दी | दबंगों से भयवीत पीड़ित की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दबंगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है |

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

475658
Total Visitors
error: Content is protected !!