लखनऊ के सिपाही की पिटाई से ई-रिक्शा चालक की मौत की गलत खबर चलाने वाले 18 लोगों के खिलाफ महानगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स व व्हाट्सअप पर गलत सूचना का संचालन किया था। जिसकी वजह से महौल खराब हो सकता था। जिसके बाद गोपालगं
.
निशातगंज चौराहे के पास शनिवार सुबह करीब 11 बजे जाम की स्थिति बनने पर गोपलागंज चौकी में तैनात सिपाही जगपाल सिंह सड़क पर खड़े ई-रिक्शा चालकों खदेड़ रहा था। इस दौरान मड़ियांव प्रीतिनगर निवासी ई-रिक्शा चालक नूर मोहम्मद और जगपाल में झड़प हो गई। नूर का आरोप है कि सतपाल ने लाठी से उसकी पिटाई कर दी। लाठी नूर के पेट में लग गई जिसकी वजह से वो बेहोश होकर गिर गया।
मौत की खबर चलाई
इसके बाद कुछ लोगों ने मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए मौत की भ्रमक सूचना चला दी। जिसकी वजह से वहां पर ई-रिक्शा चालकों ने जाम लगाकर रास्ता बंद कर दिया और बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक चौकी को घेर लिए।
एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया एक्स के 18 हैंडलों को चिंहित किया गया है, जिनके जरिए भ्रामक खबरें वायरल की गई हैं। ई-रिक्शा चालक की मौत की भ्रामक खबरें वायरल होने से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ सकता था। जिसका असर आगामी त्यौहारों पर पड़ सकता था।