सनी गुप्ता, संभल51 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संभल में ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत।
संभल में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं 2 लोग घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर युवक को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। बाइक सवार साले-बहनोई को आलू से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मारी है।
रविवार की रात को अप भीषण सड़क हादसा संभल के थाना नखासा क्षेत्र के हसनपुर रोड स्थित बादल गुमबद के निकट हुआ है। आलू से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक साले का नाम नादिर (20 वर्षीय) पुत्र आबिद निवासी गांव पंडिया, थाना कुंदरकी, जनपद मुरादाबाद, जबकि घायल चचेरे भाई का नाम राशिद (25 वर्षीय) पुत्र नासिर है।

जबकि घायल बहनोई का नाम मौहम्मद कैफ निवासी पुत्र फुरकान निवासी गांव रुकनुद्दीन सराय थाना नखासा संभल है। मुरादाबाद के नादिर की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंच गए। जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। बाइक सवार तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

नासिर ने बताया कि मृतक नादिर अपने बहनोई मौ. कैफ निवासी रुकनुद्दीन सराय, थाना नखासा आया था। कैफ ने अमरोहा की नगर पंचायत सैदनगली कस्बे में राजमिस्त्री के पास मजदूरी की थी, तीनों बाइक से मजदूरी के रुपए लेने गया था, वापस लौटते समय आलू से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी।
इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में मुरादाबाद के गांव पंडिया के युवक की मौत हुई है जबकि दो लोग घायल हुए हैं। शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया गया है परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।