ब्रज में जहां होली की धूम मची है वहीं भारत की जीत के बाद लगा जैसे यहां दिवाली आ गई हो
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को हराकर भारत विश्व में क्रिकेट का चैंपियंस बन गया है। रविवार को जैसे ही भारत की तरफ से 6 विकेट खोने के बाद जैसे ही जीत का चौका निकला वैसे ही भारतवासियों के साथ ब्रजवासी भी झूमने लगे,आतिशबाजी करने लगे। ब्रज में जहां होल
.
हाथों में तिरंगा और भारत की जीत ने होली का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए शहर में जगह जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई। क्रिकेट प्रेमी पूरे मैच के दौरान नजर स्क्रीन पर लगाए रखे। जैसे ही रविन्द्र जडेजा के बल्ले से जीत का चौका लगाया यहां होली के अवसर पर दिवाली मनाई जाने लगी।

रविन्द्र जडेजा के बल्ले से जीत का चौका लगाया यहां होली के अवसर पर दिवाली मनाई जाने लगी
हाथों में तिरंगा लेकर झूमे क्रिकेट प्रेमी
माँ वैष्णो देवी मित्र मण्डल के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन मसानी बाईपास लिंक रोड़ स्थित आनंदा गार्डन में किया गया। जिसमें लठामार होली, फूलों की होली, भजन संध्या सहित चैंपियन ट्रॉफी 2025 का लाइव फाइनल मैच का प्रसारण भी हुआ। कार्यक्रम में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लेकर झूमते नजर आए। यहां जैसे ही भारतीय बल्लेबाज छक्का या चौका लगाते वैसे ही क्रिकेट प्रेमी झूमने लगते। लेकिन जैसे ही विकेट गिरते मायूसी छा जाती।

कार्यक्रम में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लेकर झूमते नजर आए

भारत की जीत में महिलाओं ने भी जमकर जश्न मनाया
भारत ने शुरू से पकड़ बनाई मजबूत
कार्यक्रम में शामिल शशांक पाठक ने बताया कि भारत ने फाइनल मैच में शुरू से ही पकड़ मजबूत रखी। कीवी टीम को हावी नहीं होने दिया। गेंदबाजी,फील्डिंग या फिर बल्लेबाजी हो पूरे मैच में टीम में शामिल हर खिलाड़ी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर राहुल शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय पार्टनरशिप ने जीत की नींव रख दी थी।