राघवेन्द्र मिश्रा/के के शुक्ला (नारद संवाद न्यूज एजेंसी)
Contents
ट्रैक्टर ट्राली से मजदूरों के द्वारा की जा रही प्रतिदिन मिट्टी खननरामनगर बाराबंकी। विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत बडनपुर स्थित बांध के नीचे डीपो के पास सरयू नदी के किनारे ट्रैक्टर ट्राली से मजदूर लगाकर नंदलाल राहुल के द्वारा वर्षों से अवैध खनन किया जा रहा है। संबंधित खनन विभाग एवं तहसील के अधिकारी इस बालू खनन से बेखबर हैं। खनन करने वाला पुलिस से सांठ गांठ करके 1000 ₹1200 में मिट्टी बालू बेचकर खनन को अंजाम दे रहा है। यह खनन महादेवा चौकी अंतर्गत क्षेत्र बड़नपुर के डीपो में धड़ले से हो रहा है। जो खुलेआम दिन और रात मिटी बालू की खुदाई तेजी से चल रही है। खनन करने वाले राहुल के इतने हौसले बुलंद हैं कि उसका कहना है कि इसमें विधायक और कई अन्य लोग हैं खनन हमने पास कर रखी है जब खनन का कागज मांगा गया तो उसने कागज नहीं दिया। बता दे सरयू नदी के मुहाने पर इस समय भारी संख्या में लोधेश्वर महादेव दर्शन कर कांवरिया भी पहुंच रहे हैं और नदी में स्नान करने बड़ी नदी जा रहे हैं और रास्ते में अवैध गहरी खनन नंदलाल के ट्रैक्टर ट्राली से मजदूरों को लेकर राहुल के द्वारा खुलेआम खुदाई कर सैकड़ो ट्रालियां मिट्टी बालू प्रतिदिन अवैध रूप से बेचकर लाखों रुपए कमाई कर रहे हैं। राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं। नदी के किनारे बहुत ही ज्यादा गहरी गहरी खुदाई की गई है जिससे आने-जाने वाले कांवरिया परेशानहैं।संबंधित रामनगर एसडीएम इस खबर से बेखबर हैं। जबकि शासन के द्वारा निर्देश दिया गया है कोई भी अवैध खनन नहीं हो सकती है।जिला अधिकारी के निर्देश के बावजूद भी महादेवा चौकी अंतर्गत खनन जारी है।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी का कहना है हमको पता नहीं है अगर खनन हो रही है तो जांच कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में एसडीएम रामनगर पवन कुमार ने बताया अगर खनन की जा रही है तो जांच की जाएगी और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैक्टर ट्राली से मजदूरों के द्वारा की जा रही प्रतिदिन मिट्टी खनन
रामनगर बाराबंकी। विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत बडनपुर स्थित बांध के नीचे डीपो के पास सरयू नदी के किनारे ट्रैक्टर ट्राली से मजदूर लगाकर नंदलाल राहुल के द्वारा वर्षों से अवैध खनन किया जा रहा है। संबंधित खनन विभाग एवं तहसील के अधिकारी इस बालू खनन से बेखबर हैं। खनन करने वाला पुलिस से सांठ गांठ करके 1000 ₹1200 में मिट्टी बालू बेचकर खनन को अंजाम दे रहा है। यह खनन महादेवा चौकी अंतर्गत क्षेत्र बड़नपुर के डीपो में धड़ले से हो रहा है। जो खुलेआम दिन और रात मिटी बालू की खुदाई तेजी से चल रही है। खनन करने वाले राहुल के इतने हौसले बुलंद हैं कि उसका कहना है कि इसमें विधायक और कई अन्य लोग हैं खनन हमने पास कर रखी है जब खनन का कागज मांगा गया तो उसने कागज नहीं दिया। बता दे सरयू नदी के मुहाने पर इस समय भारी संख्या में लोधेश्वर महादेव दर्शन कर कांवरिया भी पहुंच रहे हैं और नदी में स्नान करने बड़ी नदी जा रहे हैं और रास्ते में अवैध गहरी खनन नंदलाल के ट्रैक्टर ट्राली से मजदूरों को लेकर राहुल के द्वारा खुलेआम खुदाई कर सैकड़ो ट्रालियां मिट्टी बालू प्रतिदिन अवैध रूप से बेचकर लाखों रुपए कमाई कर रहे हैं। राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं। नदी के किनारे बहुत ही ज्यादा गहरी गहरी खुदाई की गई है जिससे आने-जाने वाले कांवरिया परेशानहैं।संबंधित रामनगर एसडीएम इस खबर से बेखबर हैं। जबकि शासन के द्वारा निर्देश दिया गया है कोई भी अवैध खनन नहीं हो सकती है।जिला अधिकारी के निर्देश के बावजूद भी महादेवा चौकी अंतर्गत खनन जारी है।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी का कहना है हमको पता नहीं है अगर खनन हो रही है तो जांच कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी का कहना है हमको पता नहीं है अगर खनन हो रही है तो जांच कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में एसडीएम रामनगर पवन कुमार ने बताया अगर खनन की जा रही है तो जांच की जाएगी और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में एसडीएम रामनगर पवन कुमार ने बताया अगर खनन की जा रही है तो जांच की जाएगी और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।