जिला अधिकारी ने किया फाल्गुनी महादेवा मेले की तैयारियों का लिया जायजा
रिपोर्ट वॉइस एडिटर के के शुक्ल, नारद संवाद न्यूज़
बाराबंकी। शनिवार को पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा फाल्गुनी मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी अखिलेश नारायण सिंह क्षेत्राधिकारी रामनगर सौरभ कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी सहित सम्बंधित अधिकारियों के साथ लोधेश्वर महादेव के फाल्गुनी मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने महादेव मेला परिसर का भ्रमण कर सम्बन्धित अधिकारियों को साफ- सफाई के सख्त निर्देश खंड विकास अधिकारी सूरतगंज देवेंद्र प्रताप सिंह को दिया गया। जिलाधिकारी बैरीकेडिंग चेक करते हुए अंदर के रास्ते से अभरण सरोवर पहुंचे वहां पहुंचकर सरोवर को देखकर बैरीकेडिंग का जाल लगाने के निर्देश दिए। मेला में लगने वाली दुकानों को देखा। लोधेश्वर महादेव के दूसरे गेट पर पहुंचे वहां पर रुक कर लोग निर्माण विभाग के द्वारा कराए गए कार्य को देखा और कंक्रीट पर डामर
डलवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बोहनिया अभरण (सरोवर), बैरीकेडिंग आदि की व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंचे वहां पर हाई मास्ट लाइट सही न होने पर उसे तत्काल सही कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने क्षेत्र पंचायत से बने रैन बसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सही करने के निर्देश दिये। निरीक्षक के दौरान खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता रामनगर दिलीप कुमार, एडीओ रामनगर अभय कुमार शुक्ल, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, नायब अभिषेक कुमार सहित सभी अधिकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
डीएम और एसपी ने विधि विधान से की लोधेश्वर महादेव की पूजा:
बाराबंकी जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और उपजिलाधिकारी पवन कुमार लोधेश्वर महादेव मंदिर के गर्भ ग्रह पहुंचकर श्री लोधेश्वर शिवलिंग पर विधि विधान से जलाभिषेक कर लोक कल्याण की मंगल कामना की।