Naradsamvad

[post-views]

Drinking pesticide mistaking it for water, death | पानी के धोखे में पी लिया कीटनाशक, मौत: कानपुर में परिवार बोला-रात में गार्डन में सो गए थे पिता, प्यास लगने पर जगे थे – Kanpur News



कानपुर के हनुमंत विहार इलाके में एक अधेड़ ने पानी समझकर गलती से कीटनाशक पी लिया। अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस को जब जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा भरने के साथ अधेड़ के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवा दिया। मंगलवार को अधेड़ का पोस्टमॉर्टम करने क

.

हनुमंत विहार निवासी राजेश कुमार मिश्रा (52) के परिवार में पत्नी रेखा के अलावा दो बेटे सनी और शिवम हैं। राजेश कुमार खुद कुछ नहीं करते थे। उन्होंने घर पर एक छोटा सा गार्डन बना रखा था और उसी की देखरेख में अपना जीवन गुजार रहे थे। घर का खर्च दोनों बेटे मिलकर उठाते हैं। दोनों बेटे प्राइवेट नौकरी करते हैं।

पानी के स्थान पर पिया कीटनाशक पत्नी और बेटे ने बताया कि गार्डन में पौधों का रखरखाव करने का शौक राजेश को था। सोमवार की शाम को भी वो पौधों में पानी दे रहे थे। इस दौरान कीटनाशक बगल में बोतल में रखा था। उसी दौरान उनको प्यास लगी तो उन्होंने बोतल में रखे कीटनाशक को पानी समझकर थोड़ा सा पी लिया।

हालांकि उस वक्त उन्हें पता चल गया तो उन्होंने तत्काल उसे मुंह से फेंक दिया था। इसके बाद मुंह धोया भी मगर पहली बार में कुछ कीटनाशक उनके अंदर चला गया था।

रात में वो सोने चले तो उनकी हालत बिगड़ने लगी। अल सुबह चार बजे हालत ज्यादा खराब होने पर परिवार वाले उन्हें हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई।

राजेश की मौत के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। हनुमंत विहार पुलिस के मुताबिक परिवार वालों ने कोई शिकायत या संदेह नहीं जताया है। अगर वो कुछ लिखित में देते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1744884
Total Visitors
error: Content is protected !!