दुकानदार को नोटिस पढ़कर सुनाते नगर निगम के कर्मी
वाराणसी नगर निगम ने शहर के पॉश इलाके मलदहिया के 49 दुकानदारों को नोटिस दिया है। चेतावनी दी है कि 10 फरवरी तक किराया जमा नहीं हुआ तो दुकानों पर नगर निगम अपना ताला लगा देगा। नगर निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप है।
.
पहले भी जारी हो चुकी है नोटिस मलदहिया इलाके में नगर निगम की दुकानें हैं। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया- आवंटित 49 दुकानदारों ने दुकानों का किराया जमा नहीं किया है। नगर निगम की तरफ से मलदहिया क्षेत्र के सभी दुकानदारों से किराया जमा करने के लिए कई बार अपील की गई। अपील से बात नहीं बनी तो 2 बार नोटिस भी थमाई गई लेकिन दुकानदारों ने किराया जमा नहीं किया।
बार कोड से भी नहीं बनी बात दुकानदारों के लिए उनकी दुकानों पर नगर निगम का किराया जमा करने बार कोड भी लगाया गया है। जिससे दुकानदार ऑनलाइन किराया जमा कर सकें। बावजूद इसके दुकानदारों ने किराया जमा नहीं किया गया।
तालाबंद की चेतावनी सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने दुकानदारों से मुलाकात की। चेतावनी दी कि अगर 10 फरवरी तक किराया जमा नहीं किया गया तो दुकानों पर तालाबंदी करते हुए विधिक कार्यवाही की जाएगी।