Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Firing in celebration at BJP leader’s house Tilak, VIDEO | भाजपा नेता के घर तिलक में हर्ष फायरिंग, VIDEO: रिश्तेदार ने रिवॉल्वर से किया फायर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा – Sultanpur News Son killed his father for money | बेटे ने लाठी से पीट-पीटकर की पिता की हत्या: कुशीनगर में पैसे को लेकर शुरू हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार – Kasya News Municipal corporation issued notice to 49 shopkeepers in Varanasi | वाराणसी में नगर निगम ने 49 दुकानदारों को थमाई नोटिस: दो दिन में किराया जमा नहीं हुआ तो निगम लगाएगा ताला – Varanasi News Two doctors of Kanpur Medical College were dismissed, action was taken against two doctors of Kanpur Medical College for being absent for a long time without informing and those doing private practice. | कानपुर GSVM कॉलेज के दो डॉक्टर बर्खास्त: बगैर सूचना ड्यूटी से गायब थे, सेवा नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई – Kanpur News Newborns got a new path from Jhansi District Hospital, Jhansi District Hospital, jila aspatal, jhansi news, | झांसी जिला अस्पताल से नवजातों को मिली नई राह: टेढ़े पैर सही करने के लिए चलाया जा रहा क्लिनिक, 60 बच्चे हो चुके ठीक – Jhansi News A huge fire broke out in the forest near the petrol pump | पेट्रोल पंप के पास जंगल में लगी भीषण आग: 50 बीघा क्षेत्र में फैली आग, 4 दमकल गाड़ियों ने दो घंटे में पाया काबू – Bijnor News
[post-views]

Two doctors of Kanpur Medical College were dismissed, action was taken against two doctors of Kanpur Medical College for being absent for a long time without informing and those doing private practice. | कानपुर GSVM कॉलेज के दो डॉक्टर बर्खास्त: बगैर सूचना ड्यूटी से गायब थे, सेवा नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई – Kanpur News



कानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) से दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। सर्विस मैनुअल का उल्लंघन करने और लगातार अनुपस्थित रहने पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं, एक डॉक्टर के खिलाफ निजी प्रैक्टिस पर पूर्व में ट्रांसफर किया गया था, अब विभागीय

.

निजी प्रैक्टिस करने वाले और नदारद रहने वालों पर हुई कार्रवाई

राजकीय मेडिकल कॉलेज, कानपुर में तैनात प्रवक्ता डॉ. वैभव श्रीवास्तव को बर्खास्त कर दिया गया है। डॉ. वैभव ने मार्च 2014 में प्रवक्ता का पद ग्रहण किया था। वर्ष 2017 में बगैर शासन की अनापत्ति के डीएम पाठ्यक्रम में स्टडी हेतु जाने तथा अनाधिकृत रूप से लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने हेतु जांच में दोषी पाए जाने पर इनके विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है। वहीं, दूसरी तरफ सहायक आचार्य, न्यूरो सर्जरी विभाग डॉ. सौरभ दुबे नवंबर 2023 से लगातार अनाधिकृत रूप से बिना सूचना अनुपस्थित रहने का मामला सामने आने पर डॉ. दुबे को बर्खास्त कर दिया गया है।

इसके साथ ही पूर्व में निजी प्रैक्टिस पर कानपुर में ही तैनात रहे सह-आचार्य, न्यूरो सर्जरी विभाग डॉ. राघवेंद्र गुप्ता का बीते दिनों राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी ट्रांसफर कर दिया गया था। अब डॉ. गुप्ता के खिलाफ विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही कमिश्नर कानपुर मंडल को जांच अधिकारी भी नामित किया गया है। यह पूरी कार्रवाई डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की ओर से की गई है।

उप प्रधानाचार्यों की होगी नियुक्ति, कमेटी गठित

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं स्वशासी मेडिकल कॉलेज में रिक्त उप प्रधानाचार्यों के पदों पर नियुक्ति हेतु प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त कमेटी द्वारा विभिन्न चिकित्सा शिक्षकों के साक्षात्कार कर उनकी प्रशासनिक क्षमता एवं दक्षता का आंकलन करते हुए सुयोग्य उप प्रधानाचार्यों की नियुक्ति करेगी।

अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों पर गिरेगी गाज

अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवराजपुर, कानपुर के चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार सौरभ गौड़ एवं डॉ. नायला आफसीन, चिकित्साधिकारी, अम्बेडकर नगर के विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दिए गए हैं। वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती के अधीन तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. अजय आनंद को राजकीय मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर में इलाज हेतु आने वाले विभिन्न रोगियों की सुविधा हेतु इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात कर दिया गया है।

साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज, आगरा से डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में प्रतिनियुक्ति पर इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में तैनात सहायक आचार्य डॉ. उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव की प्रतिनियुक्ति अविध भी दो वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1195220
Total Visitors
error: Content is protected !!