Bhim Manohar | बरेली46 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बरेली में नारकोटिक्स टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, बरेली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आंवला थाना क्षेत्र में यह कार्रवाई की।
टीम ने आंवला के छोटी बाजार, सरगम रोड पर स्थित एक खराद की दुकान पर छापेमारी की। यहां से तस्कर रिजवान अंसारी को गिरफ्तार किया गया। रिजवान अब्दुल मजीद अंसारी का बेटा है। उसके पास से 1 किलोग्राम अवैध अल्प्राजोलम और करीब 9.715 किलोग्राम कट (मादक पदार्थों में मिलावट के लिए इस्तेमाल होने वाला पदार्थ) बरामद किया गया।
जिला अफीम अधिकारी महेंद्र प्रताप के अनुसार, यह कार्रवाई लखनऊ के उप नारकोटिक्स आयुक्त द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। बरामद मादक पदार्थों की कीमत बाजार में करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।