बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर मंजूर अहमद का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि उसने सरेआम एक युवक को बेरहमी से पीटा। हिस्ट्रीशीटर मंजूर अहमद के खिलाफ गवाही देने वाले कलीम अहमद को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा उसको नंगा कर दिया और उसके सारे कपड़े
.
गवाही देकर लौट रहे कलीम पर हमला
पीड़ित कलीम अहमद, जो ग्राम रौंधी मिलक, थाना सुभाषनगर, जिला बरेली का निवासी है, 31 जनवरी को अदालत में एक मुकदमे में मंजूर अहमद के खिलाफ गवाही देने गया था। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कलीम अहमद ने कुछ समय पहले जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें वो गवाही देने गया था। गवाही देकर लौटते समय शाम करीब 8 बजे, जब वह अपने भतीजे जबर खां के साथ घर वापस जा रहा था, तो बीडीए गेट के पास हिस्ट्रीशीटर मंजूर अहमद और उसके साथियों ने उसे घेर लिया।
बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल
हमलावरों में मंजूर अहमद, फेज, मसरूर उर्फ गुड्डू और उसमान उर्फ पाशा शामिल थे। वे कार और मोटरसाइकिल पर आए थे और उनके हाथों में लाठी, डंडे और धारदार हथियार थे। उन्होंने कलीम और उसके भतीजे को गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पीटा। इस दौरान कलीम को नग्न कर उसकी पिटाई की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
खनन माफिया और पुलिस से साठगांठ
आरोप है कि मंजूर अहमद न सिर्फ हिस्ट्रीशीटर है, बल्कि वह क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का भी कारोबार करता है। स्थानीय पुलिस से उसकी गहरी साठगांठ होने के कारण वह खुलेआम घूम रहा है।
पिटाई से आई गंभीर चोटें
पीड़ित कलीम अहमद ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि हमलावरों ने जानलेवा हमला किया जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई है। राहगीरों की मदद से उसने पुलिस को 112 नंबर पर फोन कर बुलाया। पुलिस को देखते ही आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जिसके बाद पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर गई।
पीड़ित परिवार को जान का खतरा
कलीम अहमद ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि उनकी वजह से उन्हें और उनके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है। सुभाषनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।