श्रावस्ती में समाजवादी पार्टी की युवजन सभा में सपा नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। सपा युवजन सभा के जिला अध्यक्ष सौरभ यादव ने कहा कि भाजपा एक तरफ सरदार पटेल का सम्मान करने की बात करती है, लेकिन दूसरी तरफ उनकी नीतियों का विरोध भी करती है।
.
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने समाज को बराबरी का दर्जा दिलाया, जिसकी वजह से आज वंचित वर्ग के लोग सम्मान से जी पा रहे हैं। सपा नेता ने पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) गठबंधन की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में इस रणनीति से पार्टी को बड़ी सफलता मिली।
सांसद की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा
सौरभ यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार एक तरफ मंदिर बनवा रही है, वहीं दूसरी तरफ शिक्षा के मंदिर यानी प्राइमरी स्कूलों को बंद करने की योजना बना रही है। उनका आरोप था कि यह एक सोची-समझी रणनीति है, जिसका मकसद अल्पसंख्यक, पिछड़े और दलित वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना है।
कार्यक्रम में सपा विधायक के बेटे और विधायक प्रतिनिधि अरमान चौधरी ने भी संबोधित किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी की मजबूत उपस्थिति का जिक्र करते हुए 2027 के चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में सांसद की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है और सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी का प्रभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है।