Naradsamvad

50 मीटर राइफल प्रोन प्रतियोगिता में शूटर आरती चतुर्वेदी का दबदबा

फर्रुखाबाद – जनपद की बेटी आरती चतुर्वेदी की फिर वाह वाही, भोपाल में फर्रुखाबाद का दबदबा जिन्हें ख़ुद पर और अपनी सरजमीं पर नाज़ होता है वो अक्सर कुछ हासिल करके ही पीछा छोड़ते हैं। ऐसा ही कहना होगा जनपद की तारीफे काबिल बेटी आरती चतुर्वेदी के बारे में आरती ने भोपाल में 15 दिसंबर से 31तक आयोजित 67वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कंप्टीशन में जिले को एक नया आयाम दिया।

आरती ने 50 मीटर राइफल प्रोन प्रतियोगिता में भाग लेकर ना सिर्फ प्रतिभाग किया बल्कि इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए क्वालिफाई किया अब आरती अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा से एक कदम दूर है, इंडिया शूटिंग टीम के कोच दीपक दुबे सर ने उन्हें बधाई दी, आरती चतुर्वेदी ने बताया कि उनकी लगन और मेहनत में कोच , अंतराष्ट्रीय निशानेबाज अनिल कुमार पाल का विशेष योगदान है। आरती पर फर्रुखाबाद को गर्व है सबका कहना है कि आरती जैसी बेटी ही हमारी पहचान बनेगी, शान बनेगी हम सबकी दुआएं उसके साथ हैं।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

943045
Total Visitors
error: Content is protected !!