सिद्धार्थनगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ के नेतृत्व में ऐतिहासिक धर्मस्थल भारत भारी के कार्तिक मेला मैदान और शिव मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया। यह अभियान प्रशासन द्वारा सफाई ना कराए जाने के खिलाफ पार
.
प्रशासन पर की तीखी आलोचना
इमरान लतीफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए भाजपा सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्तिक मेले के समापन के बाद भी प्रशासन ने सफाई अभियान नहीं चलाया, जो उनकी लापरवाही का प्रमाण है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि प्रशासन एक सप्ताह में सफाई नहीं करता, तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यह जिम्मेदारी संभालेंगे।
बोले- भाजपा का हिंदुत्व प्रेम सिर्फ दिखावा
अभियान के दौरान इमरान लतीफ ने भाजपा पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “भाजपा खुद को हिंदुओं की समर्थक बताती है, लेकिन पौराणिक स्थलों की सफाई तक नहीं करवाती। उनका हिंदुत्व प्रेम केवल दिखावा है।” उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर नफरत की राजनीति करती है, जबकि आम आदमी पार्टी जनता के कल्याण के लिए काम करती है।
रामराज्य की सच्ची अवधारणा पर काम
लखनऊ की जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि आम आदमी पार्टी रामराज्य की सच्ची अवधारणा पर काम करती है। उन्होंने भाजपा पर भगवान राम का नाम बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा कि आप मोहब्बत की राजनीति से भाजपा की नफरत की राजनीति का जवाब देगी।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एडवोकेट जलाल अहमद चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सकारात्मक राजनीति की पहल करती रहेगी। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल चौधरी, जिला सचिव इमरान खान, संतोष पांडेय, रावी रिजवी, और कई अन्य स्थानीय नेता भी उपस्थित रहे।