Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
महादेवा महोत्सव के छठे दिवस पर महोत्सव में दिखाए गए विभिन्न कार्यक्रम भोजपुरी नाइट में रितेश व निशा के गीतों पर जमकर थिरके दर्शक खरीद में किसान का पता चढ़ाया मिर्जापुर का,लेकिन पंजीकरण हुआ तिलहर तहसील से, जलालाबाद मंडी में संचालित क्रय केंद्र UPSS B PACS LTD आंधीदेई शाखा जलालाबाद मंडी का फर्जीवाड़ा महादेवा महोत्सव: वॉलीबॉल फाइनल मुकाबले में सुल्तानपुर ने अयोध्या को तीन दो से हराकर बनी विजेता,रात भर महोत्सव के पंडाल में बॉलीवुड के विभिन्न नृत्य और गानों पर झूमते नजर आए श्रोता पुवायां तहसील से हुए फर्जी सत्यापन के सहारे बंडा मंडी में हुई कागजों में धान खरीद UPSS B PACS LTD लालपुर शाखा बंडा मंडी पर अब तक हुई 12400 कुंतल खरीद जिसमे हजारों कुंतल के फर्जी कागज लगाए गए महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल महादेवा महोत्सव के तृतीय दिवस पर विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच से प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

लखनऊ में खतरनाक स्तर पर तालकटोरा क्षेत्र की हवा: गुलाबी ठंड का बढ़ा असर, पछुवा हवा चलने से गिरेगा पारा बढ़ेगी ठंड – Lucknow News



लखनऊ में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी। रात का तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। हवा के रुख में बदलाव के चलते तापमान गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार नम पुरवा हवा की जगह पछुआ ने ले ली।

.

यह शुष्क है, जिससे तापमान में गिरावट हो रही। आज सुबह के समय लखनऊ के कई इलाकों में धुंध छाई रही। तेज धूप निकली हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक रहा। अधिकतम आद्रता 95 फीसदी और न्यूनतम आद्रता 44 दर्ज किया गया।

पूर्वी की जगह चल रही पछुवा हवा

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आए दाना तूफान की वजह से पुरवा हावी हो गई थी। तूफान कमजोर पड़ने के बाद भी बंगाल की खाड़ी की ओर से देश के उत्तर तक चल रही हवा का दबाव तेज था। पुरवा कमजोर पड़ने के बाद पहाड़ी इलाकों से हो कर आ रही पछुआ ने इसकी जगह ले ली।

कुछ दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

आने वाले कुछ दिनों तक दिन में मौसम साफ बना रहेगा। रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी। दिन का तापमान भी नीचे आएगा। तीन से चार दिनों के दौरान दो से तीन डिग्री का अंतर देखने को मिल सकता है। साथ ही सुबह हल्की धुंध और शहर के बाहरी इलाकों में कोहरा भी छाया रहेगा।

खराब श्रेणी में लखनऊ की हवा

लखनऊ में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब हो रहा है। सुबह के समय में सभी 6 केंद्रों का औसत AQI 236 के साथ खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। यहां पर AQI 366, केंद्रीय विद्यालय क्षेत्र का AQI 328 के साथ बहुत खराब रहा। लालबाग में AQI 237, कुकरैल 182, अंबेडकर यूनिवर्सिटी 194 और गोमतीनगर का 91 दर्ज किया गया है। इसमें सबसे अधिक तत्व पीएम 2.5 और पीएम 10 के मिले हैं। सोमवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक लखनऊ का AQI 258 के साथ खराब श्रेणी में रहा है।

इस बार तालकटोरा में खतरनाक हुई प्रदूषण की समस्या

लखनऊ में हवा का स्तर सबसे अधिक तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र में ही खराब है। नवंबर 2023 में पहले पांच दिनों तक हवा खराब से बहुत खराब श्रेणी में रही। 1 नवंबर को AQI 208,2 नवंबर को 226, 3 नवंबर को 210,4 नवंबर को 217 और 5 नवंबर को 373 दर्ज किया गया है। वहीं, इस बार हवा का स्तर तालकटोरा क्षेत्र में बहुत खराब है। 1 नवंबर को AQI 382,2 नवंबर को 344,3 नवंबर को 352 और 4 नवंबर को खतरनाक स्तर पर 452 रहा है।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

World Class Badminton Championship in Lucknow,256 players from 20 countries including PV Sindhu, Lakshya Sen, Priyanshu Rajawat will participate in the tournament, free entry for spectators. | लखनऊ में वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधु,लक्ष्य सेन,प्रियांशु राजावत सहित 20 देशों के 256 खिलाड़ी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा,दर्शकों के लिए फ्री एंट्री – Lucknow News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

849634
Total Visitors
error: Content is protected !!