Naradsamvad

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 70 प्रश्नों पर बड़ा फैसला, जानें कैसे- होगा अंकों का आवंटन?


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने 70 सवालों पर अहम निर्णय की जानकारी साझा की है. बोर्ड ने बताया है कि 25 सवालों /जवाबों के गलत होने की वजह से उन्हें निरस्त कर दिया गया है. इसके अलावा 29 सवालों के लिये जवाब के विकल्पों में एक से ज़्यादा जवाब सही हैं. इस दशा में अगर अमुक ने किसी एक उत्तर का जवाब दिया है जो सही है तो उसे निर्धारित अंक दिया जाएगा. वहीं 16 सवालों के जवाब में बदलाव किया गया है.

निरस्त किए गए सवालों के अंक आवंटन पर UPPRPB ने कहा है कि प्रत्येक पाली के निरस्त प्रश्नों के अंक, उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा निर्णीत रिट याचिका  संख्या-2669/2009 पवन कुमार अग्रहरि बनाम UPPSC में दी गई व्यवस्था  के अनुसार दिए जाएंगे.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर UPPRPB ने लिखा -आरक्षी भर्ती- 2023 की लिखित परीक्षा के परीक्षार्थियों से प्राप्त आपत्तियों का पूर्ण परीक्षण कर तथा विषय विशेषज्ञों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर  अंतिम उत्तर कुंजी दिनांक 30/10/24 को प्रकाशित की गई है. यह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in व  ctcp24.com/uppbpbcst23/in… पर दिनांक 09-11-2024  तक उपलब्ध है.

बोर्ड ने बताया है कि लिखित परीक्षा के परिणाम के शीध्र प्रकाशन की दिशा में UPPRPB द्वारा सतत्  कार्य किया जा रहा है. आशा है कि नवंबर के तृतीय सप्ताह में UPPRPB द्वारा चयन के अगले प्रक्रम DVPST हेतु उपयुक्त अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित  की जाएगी.इस संबंध में आधिकारिक सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर यथा  समय दी जाएगी.



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

940883
Total Visitors
error: Content is protected !!