अग्रवाल परिवार की तीसरी पीढ़ी भी जन सेवा में समर्पित,
वासु अग्रवाल बोले युवा साथी अपनी सफलता की मिठाई खिलने आए ऐसा करेंगे काम
एक अच्छा स्कूल खोलकर गरीब तबके के हुनर बंद बच्चों को सफल बनाने का है लक्ष्य
फर्रुखाबाद – दीपावली पर फर्रुखाबाद विकास मंच ने मिष्ठान वितरित कर करीब 2000 परिवारों में मिठास घोल दी है। शहर की कांशीराम कालोनी में बुधवार को फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल के पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल की स्मृति में मिस्ठान वितरण हुआ।
कार्यक्रम अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष मऊदरवाजा को सम्मानित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा की हम सभी को अपने आस पास के जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। दीपावली से पूर्व मिठाई वितरण कर फर्रुखाबाद विकास मंच ने मिठास घोली है। वह आम जनता से अपील करते हैं कि शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मना कर इस मिठास को कायम रखें।
समाजसेवी मोहन अग्रवाल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा की पढ़ाई करे, व्यापार करे, नौकरी करे। किसी भी कीमत पर खाली न बैठे। नुक्कड़ों पर खड़े होने से लड़ाइयां होती है।जिससे भला नहीं होने बाला है। अगर कालोनी के किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर समस्या है तो वह उनके पास आ सकता है।वह सामर्थ्य अनुसार अवश्य मदद करेंगे।
समाजसेवी मोहन अग्रवाल के पुत्र वासु अग्रवाल ने कहा की उन्हें उनके पिताजी और उनके बाबा से लोगों की मदद करने की प्रेरणा मिली है। वह चाहते हैं कि जो युवा साथी हैं वह सही मार्ग पर चले। हम सोंचते है की कोई मदद करने आयेगा। कुछ लोग आते भी है। यदि हम इंतजार करने के बजाय खुद करने की ठान ले तो बहुत कुछ किया जा सकता है।
फर्रुखाबाद विकास मंच जिला महामंत्री कोमल पांडे ने सभी को एकजुट रहने व नशे गलत कार्यों से दूर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम की व्यवस्थ हिमांशु गुप्ता राहुल जैन अमन जैन, इशांत साध ,अवनीश गुप्ता,आकाश गुप्ता, तालिब ने संभाली।कार्यक्रम का संचालन वैभव सोमवंशी ने किया।