Naradsamvad

Fatehpur: पुलिस पर पथराव व फायरिंग में महिलाओं समेत 14 पर एफआईआर, दो सिपाही हुए थे घायल

[ad_1]

जहानाबाद थाने में आरोपी संतुआ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जहानाबाद थाना क्षेत्र के नोनारा कंजरनडेरा में पुलिस टीमों पर पथराव और फायरिंग के मामले में दो नामजद समेत 14 महिला व पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। फायरिंग में घायल महिला को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा ओवरब्रिज पर 15 जुलाई को बाइक सवार फौजी विमल सिंह की पत्नी मोहिनी से चेन लूट हुई थी।

घटना की जांच के दौरान लूट में जहानाबाद नोनारा कंजरनडेरा गांव के धर्मेंद्र और शिवा की संलिप्तता पता चली थी। दोनों की धरपकड़ के लिए इंटेलीजेंस विंग प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी, कल्यानपुर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा व जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह समेत 23 पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम शनिवार रात नोनारा डेरा पहुंची थी। वहां आरोपी धर्मेंद्र ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया। अरुण कुमार ने एफआईआर में बताया कि धर्मेंद्र की गोली गांव में मायके आई मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ थाना के पीरतीपुर निवासी रवीना पत्नी कल्लू आदिवासी को लगी।

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

743158
Total Visitors
error: Content is protected !!