बाराबंकी।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे उन्हे देश में पीढीगति बदलाव के अग्रदूत के रूप में जाना जाता है उन्होने मतदान करने की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करके देश के युवाओ को मताधिकार देकर युवाओ को देश के प्रति जिम्मेदार तथा सशक्त बनाने की पहल की स्व0 राजीव गांधी ने 40 वर्ष की उम्र में देश का प्रधानमंत्री बनकर उस महान विरासत को आगे बढाया जिसे उनके नाना जवाहर लाल नेहरू और मां इन्दिरा गांधी छोडकर गयी थी। अपनी मां की क्रूर हत्या के बाद व्यक्तिगत रूप से दुखी होने के बाद भी वह कांग्रेस अध्यक्ष एवं देश के प्रधानमंत्री बने और उनके नेतृत्व में हुये लोकसभा चुनाव में रिकार्ड 401 सीटो पर जीत दर्ज करके 100 करोड भारतीयो के नेता के रूप में अपनी राजनैतिक शुरूआत की। उनका अपना मनाना था कि जब तक पंचायत राज व्यवस्था मजबूत नही होगी तब तक नीचले स्तर तक लोकतंत्र नही पहुंच सकता। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में नवोदय विद्यालय की नींव रखने का काम स्व. राजीव गांधी जी ने किया। दूर संचार क्रान्ति एवं कम्प्यूटर क्रान्ति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की जयन्ती के अवसर पर हम कांग्रेस परिवार के साथ उनको नमन करते है।उक्त उद्गार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने कांग्रेस कार्यालय इन्दिरा मार्केट पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर मार्ल्यापण करने के पश्चात् कांग्रेसजनो के बीच व्यक्त किये कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन तथा संचालन शहर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला ने किया।
कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने स्व0 राजीव गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात् अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी आधुनिक सोच एवं तत्काल निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले राजनेता थे उनका व्यक्तित्व तथा नेतृत्व देश के सामने तब आया जब 31 अक्टूबर 1984 को अलगाव वादी ताकातो द्वारा उनकी मां की निर्मम हत्या कर दी गयी और उस संकट की घडी में उन्होने देश की कमान संभाली। आपने कम्प्यूटर क्रन्ति पैदा करके घरो तक कम्प्यूटर पहुंचाने का, बच्चो में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के लिये नवोदय विद्यालयो की स्थापना, दलित सम्मान के लिये 1989 में अनुसूचित जाति और जनजाति निवारण कानून बनाकर दलितो पिछडोे, महिलाओ के लिये ग्रामीण और शहरी निकायो में आरक्षण की व्यवस्था कराने जैसे ऐतिहासिक कार्य किये। आज हम आधुनिक भारत के निर्माता स्व0 राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस परिवार के साथ दिल की गहराईयो से उन्हे याद करते है।पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रवक्ता सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, के0सी0 श्रीवास्तव, सिकन्दर अब्बास रिजवी, रामहरख रावत, शबनम वारिस, अजीत वर्मा, राम कुमार लोधी, राजेन्द्र गोस्वामी, रमेश कश्यप, संजीव मिश्रा, प्रशान्त सिंह, शिव बहादुर वर्मा, राम चन्द्र वर्मा, अमर सिंह वर्मा, रजनीश वर्मा, सन्त शरण वर्मा, महेन्द्रपाल वर्मा, देवेन्द्र सिंह मोनू, नेकचन्द्र त्रिपाठी, सुरेश चन्द्र वैशवार, राजेन्द्र पाण्डेय, मो0 आरिफ, मुइनुद्दीन अंसारी, नसरीन खतून, अखिलेश वर्मा, जीतेन्द्र कुमार, केशवराम धीमान, बसन्त लाल मौर्या, अरविन्द वर्मा सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।