Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Dehradun News: पुरानी चीजों से नए सपने बुनता देहरादून का नवांकुर फाउंडेशन, महिलाओं को बना रहा आत्मनिर्भर बद्रीनाथ में बर्फबारी, जमने लगे प्राकृतिक झरने – News18 हिंदी दुल्हन ने दिल्ली से खरीदा शादी का लहंगा, मां से बोली- ‘घर आ रही हूं’, फिर जो हुआ, सिहर गई GRP – Bride was returning to Meerut from Delhi after buying wedding lehenga sadly What happened next will wrench your heart Indian Railwyas खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर मामले में फिर पलटा कनाडा, स्टेटमेंट जारी कर कहा-“भारतीय नेताओं अधिकारियों के खिलाफ नहीं हैं सुबूत” 3 Idiots का ‘चतुर रामलिंगम’ याद है? 15 साल बाद देखकर 360 डिग्री घूमा लोगों का सिर, देखते ही बोले- ये तो साइलेंसर है VIDEO of passengers pushing a roadways bus | रोडवेज बस को धक्का मारते यात्रियों का VIDEO: बाराबंकी परिवहन विभाग की बसों का हाल बेहाल, परिवहन मंत्री के दावे फेल – Barabanki News

व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन कटिबद्ध है:डीएम सत्येंद्र कुमार 

 

 

 बाराबंकी। जनपद के उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में होेने वाले औद्योगिक निवेश में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों से उद्यमियों द्वारा किये गये आवेदन पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियो की समस्याओं का निस्तारण करना है। 

जिलाधिकारी ने ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का समयान्तर्गत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रकरणों को ससमय व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए।बैठक में उप जिलाधिकारी सदर विजय त्रिवेदी, अधिशाषी अभियन्ता नगर पालिका श्री संजय , उपायुक्त उद्योग आशुतोष कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक विवेक कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी तथा अन्य उद्यमीगण / निवेशकगण उपस्थित रहे।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

790705
Total Visitors
error: Content is protected !!