Naradsamvad

मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध,पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत,603 अभियोग पंजीकृत कर 728 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही कर 1अरब 34 करोड़ की कीमत के मादक पदार्थ बरामद कर तस्करों की संपत्ति की कुर्क

 

बाराबंकी।पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरुद्ध जनपद के सभी थानों में अभियान चलाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 603 अभियोग पंजीकृत कर 728 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसमे लगभग 1अरब 34 करोड़ रुपये कीमत की मादक पदार्थ की बरामदगी की गई। जिसमें अफीम 9.993 किग्रा,मारफीन- 73.137 किग्रा, स्मैक 58.524 किग्रा,
गांजा 100.735 किग्रा,
पोस्ता छिलका 1954.933 किग्रा
एनडीपीएस एक्ट के कुल 27 अभियोगों में 93 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई।
एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न अभियोगों में अज्जन उर्फ मिस्बाहुर्रहमान पुत्र मो0 कलीम निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी (कुर्क सम्पत्ति कीमत करीब 02 करोड़ 81 लाख रुपये), मेराज पुत्र जाबिर निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी (कुर्क सम्पत्ति कीमत करीब 03 करोड़ 01 लाख 33 हजार रुपये), अकील उर्फ भूरा पुत्र मो0 नसीम निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी (कुर्क सम्पत्ति कीमत करीब 06 करोड़ 24 लाख रुपये), मो0 अलीम उर्फ साधू पुत्र मो0 उमर निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी (कुर्क सम्पत्ति कीमत करीब 03 करोड़ 30 लाख रुपये), मुनव्वर पुत्र यासीन निवासी राजा कटरा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी (कुर्क सम्पत्ति कीमत करीब 16 करोड़ 12 लाख 99 हजार रुपये),जासिम पुत्र जलीस निवासी मोहल्ला हटिया कस्बा सिद्धौर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी (कुर्क सम्पत्ति कीमत करीब 11 करोड़ 01 लाख 18 हजार रुपये) सहित कुल 21 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत चल/अचल सम्पत्ति कुल कीमत लगभग 78 करोड़, 28 लाख, 57 हजार रुपये की जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।
एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत विभिन्न अपराधों में नामित अन्तर्राज्यीय गैंग व जनपद स्तरीय गैंग का पंजीकरण किया गया।एनडीपीएस एक्ट के 10 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई।एनडीपीएस एक्ट के अभ्यस्त अपराधी मो0 अलीम उर्फही साधू पुत्र मो0 उमर निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी, मो0 कलीम पुत्र सरीफ निवासी कुरैशी वार्ड कस्बा व थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी,मो0 शादाब पुत्र हाजी तसव्वर निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी, मो0 नदीम पुत्र फहीम राजा उर्फ हाजी मो0 फहीम निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी, अनवार पुत्र मुख्तार निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी सहित कुल 30 अभियुक्तों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गई।विभिन्न अभियोगों की न्यायालय में समुचित पैरवी की जिससे न्यायालय द्वारा आरोप सिद्ध होने पर 80 अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट में सजा दी गई।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

434502
Total Visitors
error: Content is protected !!