Naradsamvad

जिला सूचना अधिकारी आरती वर्मा ने संस्था जागो री जागो की ओर से जिला महिला अस्पताल में फल और बेबी किट वितरित किया

 


बाराबंकी।संस्था जागो री जागो के मासिक कार्यक्रम के तहत सरकारी अस्पताल में प्रसव करायें बेटी होने पर खुशी मनाएं सोमवार को जिला महिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता महिलाओं को अस्पताल अधीक्षक डा.प्रदीप कुमार,जागो री जागो कार्यक्रम संयोजक चंद्र प्रकाश उर्फ प्रकाश की उपस्तिथि में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा द्वारा जागो री जागो टीम सदस्यों में कंचन तिवारी,रश्मि जायसवाल ममता श्रीवास्तव,सुमन श्रीवास्तव,रश्मि श्रीवास्तव,संजू गुप्ता,पुष्पा त्रिवेदी,जी आरती वर्मा, रूबी रस्तोगी,भावना गुप्ता, गीता देवी,बबली काजल,नेहा, पारुल के साथ अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को बेड पर जाकर एवं अन्य दिखाने आई जरूरतमंद महिलाओं को 90 पैकेट फल सेब, आम,केला, बिस्कुट, ब्रेड और नवजात कन्याओं को 30बेबी हाइजिन किट बेबी मैट्रेस,बेबी जैकेट
बेबी कैप, बेबी डायपर,बेबी ब्लैंकेट,नहाने का साबुन, हैंड वाश और दलिया निःशुल्क वितरण किया गया और सरकारी अस्पताल में प्रसव कराकर शतप्रतिशत सरकारी सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने आस पास की गर्भवती महिलाओं को प्रेरित करने की महिलाओं से अपील की गई।इस अवसर पर प्रताप सिंह वर्मा, रमेश चंद्र, अखिलेश कुमार,दिनेश चंद्र वर्मा, डा.रामा नंद,रवि भाई,राधे रमन वर्मा की विशेष उपस्तिथि रही।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

792485
Total Visitors
error: Content is protected !!