नारद संवाद,बाराबंकी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट लोक सभागार में कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान आबकारी, चकबंदी , व्यापार कर, स्टाम्प शुल्क, विद्युत देयों की वसूली, नगर निकायों में राजस्व संग्रह की स्थिति, खनन, मण्डी समिति, खाद्य एवं सुरक्षा सहित अन्य राजस्व संग्रह से सम्बन्धित विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व देयों की वसूली की विस्तृत समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी नें लक्षित राजस्व देयों की वसूली में सुधार लाते हुये समय सीमा के अन्दर शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए राजस्व वसूली में वृद्धि करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं जनसामान्य के शिकायतों के निस्तारण के प्रति उनकी संतुष्टि शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति नहीं आनी चाहिये कि निस्तारण की गुणवत्ता खराब होने के कारण शिकायतें पुनः वापस आ जायं।बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) इंद्रसेन, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर, वाणिज्य कर अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।