रामनगर बाराबंकी।तहसील क्षेत्र के सभी कस्बों और ग्रामों में ज्येष्ठ मास का तीसरा बड़ा मंगल बड़ी धूमधाम से श्रद्धापूर्वक मनाया गया।क्षेत्र के मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर हनुमान जी के भक्तों द्वारा भंडारो का आयोजन कर विनयपूर्वक प्रसाद वितरण किया गया।कस्बा रामनगर में चेयरमैन रामशरण पाठक द्वारा सपरिवार नर्मदेश्वर रामेश्वर मंदिर पर पूजन कर छोले चावल का प्रसाद वितरण करवाया गया।कोतवाल रत्नेश पांडेय के संयोजन मे थाना परिसर मे सुंदर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस टीम के सुजीत कुमार द्वारा छोला चावल बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया।सीएचसी अधीक्षक मुकुंद पटेल ने अस्पताल परिसर में पूड़ी सब्जी हलवा का प्रसाद का वितरण कराया।इसी तरह ग्राम सीहामऊ के मोतीपुरी बाबा मंदिर पर प्रसाद वितरित किया गया।इसी गांव में सुरेश मिश्र द्वारा राहगीरों व ग्रामीणों को शर्बत पिलाया गया।ग्राम बरियारपुर स्थित झड़ूले दास बाबा के मंदिर पर ग्राम प्रधान निजामपुर प्रमोद कुमार ने भंडारे का आयोजन किया।तेलवारी ग्राम में ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह रिकू ने अखण्ड रामायण का कार्यक्रम आयोजित किया।तिवारी मेडिकल स्टोर बुढ़वल चौराहे पर तिवारी परिवार द्वारा तथा पाण्डे किराना स्टोर पर रविकान्त पांडे द्वारा सपरिवार प्रसाद वितरण किया गया।वहीं महादेवा में अधिवक्ता शिवप्रकाश अवस्थी द्वारा सपरिवार भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के भक्त व अधिवक्ताओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इसी क्रम में रेली बाजार के बजरंगबली मंदिर पर भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।