Naradsamvad

[post-views]

चुनाव आयोग के नियमों का पालन कर,सभी अधिकारी सकुशल संपन्न कराए चुनाव: डी एम सत्येंद्र कुमार

बाराबंकी। शनिवार की शाम पुलिस लाइन में पुलिस और जवानों को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि पोलिंग पार्टियों के लिये जो वाहन निर्धारित किया गया है उसी से वह बूथ तक जाएंगे और चुनाव संपन्न कराने के उपरांत उसी निर्धारित वाहन से वापस ईवीएम और सामग्री जमा कराने हेतु निर्धारित स्थल नवीन मंडी आएंगे किसी अन्य या निजी वाहन में कतई कोई नहीं बैठेगा। इसके अलावा पोलिंग बूथ के अंदर कोई भी मतदाता मोबाइल फोन लेकर न जाने पाये। साथ ही मतदान बूथ की 200 मीटर परिधि के भीतर किसी भी राजनैतिक दल का बस्ता पर्ची आदि के लिये कैम्प न लगने पाये। 200 मीटर के दायरे के बाहर ही प्रत्याशी/ दलों के लोग निर्धारित नियमों के तहत पर्ची आदि बाटने का काम करेंगे। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग गंभीरता से चुनाव सम्पन्न कराए और आयोग के नियमों का भलीभांति पालन करें।मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन ने भी सम्बोधित किया और आवश्यक निर्देश दिए।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1742678
Total Visitors
error: Content is protected !!