Naradsamvad

प्रधानमंत्री मोदी की रैली में उमड़ा विशाल जन सैलाब लगे मोदी योगी जय श्री राम के नारे

 

 

सपा-कांग्रेस के लोग अपने वोट बैंक के लिए हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं:नरेंद्र मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में विशाल रैली कर सपा कांग्रेस पर साधा निशाना

 

कृष्ण कुमार शुक्ल,नारद संवाद न्यूज

बाराबंकी।देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में विशाल रैली की जनसभा करते हुवे कहा कि भाइयों और बहनों राम-राम आप सभी लोग सुबह से ही हमारा इंतजार कर रहे हैं।हम आपके कर्ज मा डूब गयन।मैं आप सभी के कर्ज को और ज्यादा मजबूती से चुकाऊंगा।आज पूरा देश जानता है पूरी दुनिया जानती है मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है।नई सरकार गरीबो युवाओ महिलाओ किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने वाली है,इसलिए मैं बाराबंकी व मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं।देश हित के लिए भाजपा (एनडीए) की सरकार को लाना होगा।इंडिया गठबंधन के लोग ताश की पत्तों की तरह बिखर गए हैं।पीएम ने आगे कहा आप सब लोग इतने तेज तर्रार हैं की सारी बात इशारे में ही समझ लेते हैं।इस उटपटांग खिचड़ी को वोट देकर अपना वोट बर्बाद करोगे क्या, अच्छा होगा यहां भाजपा का सांसद हो आपके लिए दिल्ली से लाखों करोड़ों की योजनाएं चालू कराई जाएगी,जो यहां के विकास के लिए ज्यादा काम करेंगे।100 सीसी का इंजन 1000 सीसी इंजन की रफ्तार नही ले सकता हैं।आपको विकास की तेज रफ्तार अगर चाहिए तो भारतीय जनता पार्टी की दमदार सरकार को लाना होगा। भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत को भारी मतों से विजई बनाना होगा।कांग्रेस सपा वालों ने रामलाल को टेंट में पहुंचाया उसी जगह पर धर्मशाला स्कूल बनाना चाहा। मंदिर बना तो इतना जहर उनके पेट में भरा है कि रामलला का निमंत्रण तक ठुकरा दिया।सपा-कांग्रेस के लोग अपने वोट बैंक को संतुष्ट करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।वो हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं।पीएम ने जनसभा रैली में आए लोगों से अपील करी की आप सब लोग हमारा एक काम करेंगे?तो मोदी जी का भाषण सुन रही लाखों जनता ने कहा क्या तो मोदी ने कहा सभी लोग एक दूसरे से मेरा राम-राम का संदेश कह देना।और उन्होंने कहा 20 मई को देश का पर्व लोक सभा चुनाव है उसमे बढ़- चढ़कर मतदान वोट करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा पहले मतदान करें और फिर जलपान करें।पीएम मोदी ने जनता से कहा कि उनकी राम-राम सभी बुजुर्गों और युवाओं तक पहुंचा दें।आगे सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा दिन रात हिंदू-मुसलमान करते हैं सपा-कांग्रेस वाले, कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि केंद्र की सरकार आई तो सभी की संपत्ति का सर्वे किया जाएगा और आपके लॉकर में जो कि सोना-चांदी और धन है उसे लेकर वोट जेहाद करने वालों को दे दिया जाएगा।सपा-कांग्रेस के लिए उनके वोटबैंक से बड़ा कुछ भी नहीं है। सपा-कांग्रेस हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं और हम पर आरोप लगाते हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले संविधान का अपमान करते हैं। डॉ. भीमराव अंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का विरोध करते थे पर कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही है। कांग्रेस ने कर्नाटक को तुष्टिकरण की प्रयोगशाला बनाया हुआ है।जनता के वोट के कारण रामलला 500 वर्षों बाद भव्य मंदिर में विराजित हुए है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहली बार वोट करने वाले युवाओं को तो पता भी नहीं होगा कि 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या के भव्य राममंदिर में रामलला विराजमान हुए हैं।ऐसा सिर्फ आपके एक वोट के कारण हुआ है।उन्होंने कहा कि रामलला को टेंट में पहुंचाने वाले सपा-कांग्रेस वाले अब राममंदिर के फैसले को पलटने की बात कह रहे हैं। वो राम मंदिर को बेकार बता रहे हैं। ऐसे लोगों को ऐसी सजा देनी चाहिए कि उनकी जमानत जब्त हो जाए।पीएम मोदी ने कहा कि सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है।वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं।सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे।अरे अगर बुलडोजर की ट्यूशन लेनी है तो योगी जी से पूछ लो बुलडोजर कहां चलाना है।पीएम मोदी ने आगे बोलते हुवे कहा कि जनता को विकास भाजपा की दमदार सरकार ही दे सकती है। आज यूपी के साथ ही पूरा देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।जनता को मोदी की ईमानदारी पर पूरा विश्वास है।प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बाराबंकी में उमड़ा ये जनसैलाब बता रहा है कि जनता-जनार्दन को मोदी की गारंटी, मोदी की मेहनत, मोदी की निष्ठा और मोदी की ईमानदारी पर पूरा विश्वास है।

 

सीएम योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह

 

रैली स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचते ही समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री का आगमन 10:45 पर हुआ। शंखनाद घंटा ध्वनि से मोदी जी का भव्य स्वागत किया गया।योगी आदित्यनाथ ने त्रिशूल भेंट कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया और साथ ही 401 कमल की बड़ी माला पहनाकर प्रधानमंत्री का वंदन अभिनंदन किया।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण देते ही लगे जय श्री राम के नारे:

 मुख्यमंत्री योगी ने कहा बाराबंकी के महादेवा सिद्धेश्वर महादेव की भूमि पर आगमन प्रधानमंत्री का बाराबंकी में हुआ है मैं उनका स्वागत करता हूं। इतना कहने पर जोरदार जय श्री राम के नारे लगे। इतना विशाल समूह देखकर तो यही लगता है की 4 जून को जो चुनाव के नतीजे आएंगे तो अभी देखकर पता चल गया है कि आएंगे तो मोदी ही। हर एक और से एक ही नारा गूंज रहा है अबकी बार मोदी सरकार पूरे देश के अंदर यह कांग्रेस और गठबंधन के विभाजनकारी तुष्टीकरण अराजकता की नीतियों के खिलाफ एक भारत श्रेष्ठ भारत विकसित भारत की संकल्पना का उदय घोष है। देवाधिदेव महादेव की पावन भूमि पर प्रधानमंत्री के आगमन हुआ है जो पूरे देश की आमजन की घोषणा है। बाराबंकी मोहनलाल गंज समेत 80 सीटों पर कमल खिलाएंगे। 

प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा में रैली को खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा,मंत्री कौशल किशोर शर्मा,अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल,एमएलसी प्रभारी अवनीश पटेल, सहित कई नेताओं ने भी अपने-अपने विचार मंच से व्यक्त किए।

मोदी की जनसभा में लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी योगी के नारे:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचते ही योगी मोदी के नारों से पूरा पांडाल गूंज उठा।भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी इस बार फिर से 400 सीटें जीतकर केंद्र में सरकार बनाएंगे।

 बता दें इस पांचवे चरण में बाराबंकी, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा।

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

795369
Total Visitors
error: Content is protected !!