कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज बाराबंकी रामनगर।किन्हौली के अमृत तालाब की सुंदरता व करवाए गए पौध रोपण तथा बैठने के लिए बनी हट देख कर सी. डी. ओ. अ. सूदन खुश दिखे।उन्होंने कहा कि शेष बचे कार्य करवा कर इसे ब्लॉक का सबसे अच्छा अमृत सरोवर बनाए।किन्हौली अमृत तालाब ब्लॉक का सबसे अच्छा अमृत तालाब है जंहा प्राकृतिक सुंदरता तो है ही टहलने के लिए चारो ओर फुट पाथ बना है व फूल के पौधे लगे है जो सुंदरता बढ़ा रहे। यंहा चारो कोने पर टिन की हट बनाई गई है जिसमे बेंचे पड़ी है।लोग आकर टहलते है व बेंच पर बैठ कर योगा करते है। हर क्यारियों में लगे पौधों को सींचने के लिए पानी की टोंटी लगी है जंहा समरसेबल से पानी की सप्लाई है। चारो लोग आकर मानसिक शांति पाते है। सुरक्षा के लिए तालाब के चारो ओर लोहे की रेलिंग लगवाई जा रही है जो पेंट होगी। इस तालाब को सी डीओ ने देखा तो प्रसन्नता जताते कहा कि इसमे लाइट लगवा दो।उन्होंने इसी तालाब की तरह अन्य तालाबों को भी कराने को कहा। यंहा के प्रधान दिनेश सिंह ने कहा कि मैटीरियल का पैसा काफी बकाया है जिसे भुगतान करवा दे जिस पर उन्होने जॉइंट बीडीओ नंद कुमार से कहा कि इसे प्राथमिकता पर करवा दे। उनके साथ ए पी ओ दीप्ती चंद्रा, सचिव निखिल कनौजिया,
ए डी ओ आई एस बी जय राम बाल्मीकि, तकनीकी सहायक अमर सिंह,के सी वर्मा, सचिव अभय शुक्ला ऋषभ पांडे आदि मौजूद थे।