कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी। यूनियन इंटर कालेज रामनगर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में धूम धाम से मनाया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया युग पुरुष स्वामी विवेकानंद द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर हम एक परिपक्व नागरिक के रूप में अपने जीवन लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ राष्ट्र के विकास में भी अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वाह करने में सक्षम होंगे।युवा शक्ति के संदर्भ में नवजागरण के प्रतीक स्वामी विवेकानंद जिन्होंने कभी ऊंच-नीच में विश्वास ना करते हुए सहिष्णुता और समरसता के साथ-साथ जीवन में राजयोग ,कर्म योग व भक्ति योग के द्वारा जीवन को सार्थक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सतत प्रयत्नशील रहने का संदेश दिया। उन्होंने अमेरिका के शिकागो की विश्व सर्व धर्म सम्मेलन में दिया गया उनका प्रभावी भाषण आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है और उनकी भावनाओं को उद्धवेलित कर उन्हें सदैव प्रगति के पथ पर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है तथा स्त्रियों को समाज में प्रथम स्थान पर प्रतिष्ठित करता है।श्री सिंह ने आज ही युद्ध एक नशे के विरुद्ध विषय पर भी छात्र-छात्राओं को नशे के नुकसान के बारे में बताते हुए “जीवन रक्षक प्रतिज्ञा” शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।