Naradsamvad

[post-views]

चेयरमैन की अगुवाई में निकाला गया प्रभु श्री राम की अक्षत कलश शोभायात्रा

 

रिपोर्ट/कृष्ण कुमार शुक्ल/सतीश कुमार नारद संवाद न्यूज

टिकैतनगर,बाराबंकी। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम जी के नवनिर्मित मंदिर में श्री राम के आगमन व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह पर अयोध्या से आए अक्षत कलश को लेकर भक्त भक्ति में मस्त होकर अक्षत कलश को ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ झूमकर जय श्री राम का जय घोष करते हुए नजर आ रहे हैं इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत टिकैतनगर में कल मोलहे शाह श्री राम मंदिर प्रांगण से टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश गुप्ता की अगुवाई में समस्त भक्तों ने अक्षत कलश को सर पर धारण करते हुए भगवा ध्वज के साथ चारों फाटक भ्रमण किया जिसमें हजारों की संख्या में माता बहनों के साथ भक्तों ने इस शोभायात्रा में प्रभु श्री राम आगमन की मस्ती के साथ हिस्सा लिया तो वही टिकैतनगर के ही भजन गायक सचिन निगम के द्वारा यूट्यूब पर गाया भजन जन-जन के राम आ रहे पर भक्तों ने श्री राम की जय जयकार की इसी के साथ भक्तों ने भजन की बारंबार सराहना भी की इस अवसर पर शोभा यात्रा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश कृषि खाद एवं रसद विभाग मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के द्वारा भगवा लहराकर किया गया, इसी के साथ टिकैतनगर के सचिन कौशल,श्याम कसेरा,ओम प्रकाश शर्मा,रूपेश गुप्ता,तुषार गुप्ता जिम्मी गुप्ता,रजत गुप्ता,अमित पांडे चंदन वैश्य,रवि वैश्य,रमेश चंद्र गुप्ता,लीलाधर मिश्र,कुलदीप सिंह राजन कसेरा सहित अंकुर यज्ञसैनी सौरभ शुक्ला के साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1725922
Total Visitors
error: Content is protected !!