रिपोर्ट/वाइस एडिटर कृष्ण कुमार शुक्ल नारद संवाद न्यूज
रामनगर बाराबंकी।उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन भदौरिया संगठन के जिला अध्यक्ष बाराबंकी रवींद्र सिंह ने रामनगर पावर हाउस पर तमाम किसानों के साथ में विद्युत विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के विरोध में बीस दिसंबर को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया था। तीसरे दिन शुक्रवार को उनकी सभी मांगे अधिशाषी अभियंता दिलीप कुमार यादव ने बड़ी सूझ बूझ के साथ जिला अध्यक्ष से सुनी और मांगे पूरी करने को कहा।वही कोतवाल रामनगर रत्नेश पांडेय रामनगर पावर हाउस पर पहुंचकर जिला अध्यक्ष बाराबंकी रवींद्र कुमार सिंह से बात कर धरना प्रदर्शन समाप्त करने को कहा। जिसपर जिला अध्यक्ष इनकार करते रहे कि हमारी सारी मांगे पूरी की जाए।तो स्वयं थाना प्रभारी रत्नेश पांडे ने भदौरिया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर हाकिम सिंह भदौरिया से बात करके एक सप्ताह का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन को बंद करने को कहा जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजी हो गए और अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।अपनी बिजली विभाग की मांगों को लेकर के जिला अध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग दिलीप कुमार यादव को ज्ञापन देकर तीसरे दिन का धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।